Inkhabar logo
Google News
बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़े घर में स्पेन के PM संग मोदी ने खाया खाना, कीमत सुनकर दिन में दिखेंगे तारे

बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़े घर में स्पेन के PM संग मोदी ने खाया खाना, कीमत सुनकर दिन में दिखेंगे तारे

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज के साथ आज गुजरात के वडोदरा में हैं। पीएम मोदी ने स्पेनिश पीएम के साथ वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी तक का रोड शो किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने मिलकर टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। पीएम पेड्रो सांचेज के स्वागत के लिए पूरे वडोदरा शहर को रोशनी से सजा दिया गया है। लक्ष्मी विलास पैलेस में उनकी मेजबानी की गई।

खर्च हुए थे इतने रुपये

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी लक्ष्मी विलास पैलेस का दौरा करेंगे। वडोदरा स्थित यह पैलेस बेहद ख़ास है। 500 एकड़ में बना यह घर वडोदरा के शाही परिवार का निवास स्थान है। 19वीं शताब्दी में इंडो-सरसेनिक शैली में इसे बनाने में 6 मिलियन रुपये खर्च हुए थे। यह अब तक का किसी का सबसे बड़ा प्राइवेट घर है। इसमें LVP बैंक्वेट्स, कन्वेंशन, मोती बाग पैलेस व महाराजा फतेह सिंह संग्रहालय मौजूद है।

क्रिकेट और टेनिस फैसिलिटी भी

1930 में महाराजा प्रतापसिंह ने यूरोपीय मेहमानों के लिए इसमें गोल्फ़ कोर्स की स्थापना की थी। इसमें क्रिकेट ग्राउंड, टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट भी है। एलवीपी के ग्राउंड फ्लोर पर मोदी स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ खाना खाएंगे।

 

 

माधुरी को किस करते हुए बहक गया था ये एक्टर, बेकाबू होकर काट खाये थे होठ

इस शख्स के साथ बंद कमरे में रहतीं थीं इंदिरा, बदनामी के बाद भड़के राजीव ने उठाया था बड़ा कदम

 

Tags

buckingham palaceGujaratnarendra modipedro sanchezVadodara Airport
विज्ञापन