Lok Sabha Election 2024 Result: जीत के बाद मोदी खिलाएंगे पूरी-सब्जी और मिठाई, BJP हेडक्वार्टर में तैयारियां शुरू

Lok Sabha Election 2024 Result: 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का आखिरी पड़ाव आ गया है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। लोकसभा की 542 सीटों के अलावा आज आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के भी नतीजे सामने आएंगे। वहीं रिजल्ट आने से पहले ही बीजेपी ने जश्न की तैयारी कर ली है। भाजपा मुख्यालय में पूड़ियां तली जा रही हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि पूड़ी और मिठाइयां बनाई जा रही हैं।

#WATCH | Poori and sweets being prepared at the BJP headquarters in Delhi ahead of the Lok Sabha election results

Vote counting for #LokSabhaElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/gf8XJaN8nT

— ANI (@ANI) June 4, 2024

8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

लोकसभा की सभी 542 सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले मतों की गणना पोस्टल बैलट से होगी फिर EVM खुलेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिली थी जबकि NDA गठबंधन के हिस्से में 335 सीटें आई थी। 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 282 और NDA गठबंधन को 336 सीटें मिली थी।

7 चरणों में हुआ था चुनाव

बता दें 2024 का लोकसभा चुनाव 7 फेज में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठवां 25 मई और सातवां और आखिरी 1 जून को संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान हुआ था जबकि महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोट डाले गए थे।

 

Tags

bjp headquarterslok sabha election 2024 resultModi will feed Puri and sweetsलोकसभा चुनाव परिणाम 2024लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Live Update
विज्ञापन