Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी को 73 और राहुल को सिर्फ 6 बार दिखाया… कांग्रेस ने संसद टीवी की कवरेज पर उठाया सवाल

मोदी को 73 और राहुल को सिर्फ 6 बार दिखाया… कांग्रेस ने संसद टीवी की कवरेज पर उठाया सवाल

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने संसद टीवी की कवरेज पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने कहा है कि बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के दौरान संसद टीवी ने राहुल गांधी को उचित कवरेज नहीं दी. कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रपति के 51 मिनट के भाषण के दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को […]

Advertisement
(पीएम मोदी-राहुल गांधी)
  • June 27, 2024 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने संसद टीवी की कवरेज पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी ने कहा है कि बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के दौरान संसद टीवी ने राहुल गांधी को उचित कवरेज नहीं दी. कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रपति के 51 मिनट के भाषण के दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 73 बार दिखाया गया. वहीं, विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सिर्फ 6 बार दिखाया है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संसद टीवी पर ये सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि संसद टीवी लोकसभा के स्पीकर और राज्यसभा चेयरमैन के अन्तर्गत आता है.

राहुल गांधी बने विपक्ष के नेता

बता दें कि 5वीं बार सांसदी का चुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस ने मंगलवार (25 जून) को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया है. मालूम हो कि राहुल कांग्रेस पार्टी के महासचिव, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तो पार्टी के अलावा किसी और पद की जिम्मेदारी नहीं निभाई है.

माता-पिता भी संभाल चुके हैं पद

गौरतलब है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता के पद पर रहने वाले गांधी फैमिली के तीसरे मेंबर होंगे. इससे पहले उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1989 से 90 तक और उनकी मां सोनिया गांधी 1999 से 2004 तक इस पद को संभाल चुकी हैं. बता दें कि राहुल ने लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीट- वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. अब वे यूपी की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर ली सांसद पद की शपथ, कहा- जय हिंद, जय संविधान

Advertisement