नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यानी सोमवार को संसद को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार किया. राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी अयोध्या से लड़ने वाले थे, लेकिन सर्वे में पता चला कि वे चुनाव हार जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री फिर से वाराणसी लड़ने चले गए.
राहुल गांधी ने लोकसभा में आगे कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि यानी अयोध्या के लोगों ने भाजपा मैसेज भेजा है. राहुल ने अयोध्या (फैजाबाद) सांसद अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मैसेज मेरे बगल में है. मैंने अवधेश प्रसाद जी से पूछा कि आपको कब लगा कि आप चुनाव जीत रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि पहले ही दिन से. वो बोले- अयोध्या में एयरपोर्ट बनाते वक्त लोगों से जमीनें छीनी गईं, लेकिन उन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है. छोटी-छोटी दुकानों को तोड़कर लोगों को सड़क पर ला दिया गया है.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने लोकसभा में महात्मा गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वे (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और एक फिल्म ने गांधी जी को पुनर्जीवित कर दिया. क्या आप इसे अज्ञानता नहीं मानते हैं? बता दें कि राहुल ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान अग्निवीर, महंगाई, किसान और मणिपुर के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को जमकर घेरा.
मोदी साहब क्षमा कर दीजिये…राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथ जोड़कर पीएम से मांगी माफ़ी
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…