Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi-Meerut Expressway: पीएम मोदी ने किया दिल्ली-एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, प्रोजेक्ट की 12 खास बातें

Delhi-Meerut Expressway: पीएम मोदी ने किया दिल्ली-एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, प्रोजेक्ट की 12 खास बातें

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे (Delhi-Meerut Expressway) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया जिसे हजारों लोग देखने जुटे. ये एक्सप्रेसवे तीन चरणों में बन रहा है. जिसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे का काम पूरा हो गया है जबकि दूसरे चरण (यूपी गेट-डसना) और तीसरे चरण (डसना-मेरठ) तक का काम जारी है.

Advertisement
Delhi-Meerut Expressway
  • May 27, 2018 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे (Delhi-Meerut Expressway) के पहले चरण का उद्घाटन किया. ये एक्सप्रेसवे तीन चरणों में बन रहा है जिसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. वहीं दूसरे चरण यूपी गेट से डसना तक और तीसरे चरण डसना से मेरठ तक का काम जारी है. इस रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में लोग जुटें और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गाजीपुर तक ट्रैफिक थम गया है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे कई मायनों में खास है.

दिल्ली-मेरठ हाइवे की खासियत ये है कि ये पूरा सोलर पॉवर से लैस होगा. जिसमें आठ सोलर प्लांट बनाए गए हैं. जिससे करीब 4 हज़ार किलोवॅाट बिजली पैदा होगी. देश का पहला स्मार्ट और ग्रीन हाईवे है दिल्ली-मेरठ हाइवे. जिसे बनाने में 545 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. गौरतलब है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज इस कार्यक्रम के बाद ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेसवे का इनोग्रेशन करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे. ये 135 किलोमीटर लंबे ईपीई को तैयार करने में 11 हज़ार करोड़ का ख़र्च आया है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खास बातें
1. तीन चरण में बन रहा है एक्सप्रेसवे
2. पहला चरण- निज़ामुद्दीन से यूपी गेट- इस चरण का काम पूरा है. जिसका पीएम आज उद्घाटन कर रहे हैं.
3. दूसरा चरण- यूपी गेट से डासना- दूसरे चरण का काम जारी है
4. तीसरा चरण- डासना से मेरठ- काम जारी
5. 3 घंटे का सफ़र अब 45 मिनट में
6. 90 किमी लंबाई. लागत 841 करोड़
7. सोलर पावर से लैस देश का पहला हाइवे
8. 8 सोलर प्लांट, 4 हज़ार किलो वॉट बिजली उत्पादन
9. हर 500 मीटर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
10. यमुना ब्रिज पर दोनों ओर सोलर सिस्टम
11. दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक
12. दोनों ओर 1.5 मीटर चौड़ा पैदल यात्री ट्रैक

Modi roadshow LIVE UPDATES: PM मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे किया उद्घाटन, जुटी हजारों की भीड़

यूपी: सीतापुर में कुत्तों के काटने से बच्चों की मौत पर बोले BJP मंत्री- इसमें सरकार क्या करे

https://www.youtube.com/watch?v=UlBN4eR9ozM

Tags

Advertisement