नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पहुंचे है। बता दें, PM मोदी ने 11 साल बाद पहली बार संघ मुख्यालय का दौरा करते हुए स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बुक पर भारत को लेकर कुछ संदेश भी लिखें।

स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में एक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने डॉ. हेडगेवार और गुरुजी को नमन करते हुए कहा कि यह स्थल भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित है और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने लिखा कि यह स्थल संघ के स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है और मां भारती के गौरव को बढ़ाने के प्रयासों में मदद करता है।

RSS मुख्यालय में स्वागत

नागपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। वे RSS मुख्यालय दौरे के दौरान भी पीएम मोदी के साथ रहे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला भी रखेंगे, जो RSS के संस्थापक एम.एस. गोलवलकर की स्मृति में बनाया जा रहा है।

दीक्षाभूमि का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया। दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां डॉ. भीम राव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। इसके अलावा, पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का दौरा करेंगे और UAV विमानों के लिए बनाई गई हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे।

विपक्ष का हमला

इसी बीच विपक्ष ने इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के चलते यह संघ को खुश करने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें: म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही, मृतकों की संख्या 1600 पार, 3400 से अधिक जख्मी