नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पब्लिक डिबेट की चुनौती मिली है. पूर्व जज मदन बी लोकुर, एपी शाह और पत्रकार एन राम ने लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पब्लिक डिबेट करने की चुनौती दी है. इन्होंने पब्लिक डिबेट को लेकर मोदी […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पब्लिक डिबेट की चुनौती मिली है. पूर्व जज मदन बी लोकुर, एपी शाह और पत्रकार एन राम ने लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पब्लिक डिबेट करने की चुनौती दी है. इन्होंने पब्लिक डिबेट को लेकर मोदी और राहुल के नाम पर एक पत्र भी लिखा है.
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि जनता इस बात से चिंतित है कि दोनों ओर से सिर्फ आरोप लगाए जा रहे हैं और चुनौतियां ही सुनने को मिल रही हैं, अभी तक कोई सार्थक जवाब नहीं मिला है.
बता दें कि मदन बी लोकुर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं, वहीं, एपी शाह दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस हैं, जबकि एन राम वरिष्ठ पत्रकार हैं. इन्होंने मोदी और राहुल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि लोकतांत्रिक देश होने की वजह से हमारे चुनावों पर दुनिया की नजरें है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को एक गैर-पार्टी और गैर-व्यावसायिक प्लेटफॉर्म पर पब्लिक डिबेट करना चाहिए.
पूर्व जजों और पत्रकार ने अपने पत्र में लिखा है कि हमें लगता है कि अगर एक गैर-पार्टी और गैर-कॉमर्शियल प्लेटफॉर्म पर पब्लिक डिबेट हो तो जनता सीधे हमारे नेताओं का पक्ष सुनेगी. इससे देश के लोगों को फायदा होगा. बेहतर होगा कि जनता न सिर्फ दोनों ओर के सवालों को सुने बल्कि उनके जवाब को भी सुने. हमें लगता है कि इससे (पब्लिक डिबेट) हमारी संविधानिक प्रक्रिया को काफी मजबूती मिलेगी.