जयपुरः जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई द्वारा आयोजित शक्ति कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा मंच पर ही आग बबूला हो गए और वहां मौजूद लोगों को काला टीका तक कह डाला. दरअसल दीपेंद्र हुड्डा के शक्ति कार्यक्रम में संबोधित करते वक्त वहां मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. पहले तो सांसद ने उन्हें चुप कराने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तो दीपेंद्र हुड्डा गुस्सा हो उठे. इस कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेसी विधायक अशोक चंदाना भी शिरकत करने पहुंचे थे.
जैसे ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा कार्यक्रम को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. काफी देर बाद भी चुप न होने के बाद विधायक अशोक चंदाना ने मंच से तंज कसते हुए कहा कि ये अच्छी बात है, जो आप मोदी जी की जयकार कर रहे हैं. उसके बाद भी लोग चुप नहीं हुए. इस पर आक्रामक रुख अपनाते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी के विरोध में बोलना शुरू कर दिया.
इस पर भी मोदी-मोदी के नारे नहीं रुके तो दीपेंद्र हुड्डा ने आग बबूला हो गए और नारा लगाने वालों को काला टीका तक कह डाला. बता दें कि राजस्थान के जयपुर में एनएसयूआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ विधायक अशोक चंदाना व दूसरे कांग्रेस नेता भी पहुंचे थे. जहां संबोधन के समय मोदी-मोदी के नारे लगने लगे.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नीतियां कॉरपोरेट समर्थक: हुड्डा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…