श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली को संबोधित करने आज डोडा पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधा.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली को संबोधित करने आज डोडा पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर का विधानसभा चुनाव 3 खानदानों और नौजवानों के बीच में है. एक खानदान कांग्रेस, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक खानदान पीडीपी का है. इन तीन खानदानों ने मिलकर जम्मू कश्मीर में जो किया है वो किसी पाप से कम नहीं है.
पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आप उस समय को याद करिए जब शाम होते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था. यहां की हालत ये थी कि केंद्र सरकार (कांग्रेस) के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से घबराते थे. अब यहां आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है, पिछले 10 साल में यहां जो कुछ बदलाव हुआ है वो किसी सपने से कम नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कश्मीरी हिंदुओं को लेकर कहा कि जम्मू कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं. टीका लाल टपलू को आज ही हमनें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसी दिन आतंकवादियों ने उन्हें शहीद किया था और उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का सिलसिला बढ़ा. यही भाजपा है जो कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाई और उनके हित में पूर्ण रूप से काम किया. जम्मू कश्मीर बीजेपी ने कश्मीरी हिंदुओ की वापसी के लिए टीका लाल टपलू योजना बनाने का ऐलान किया है, जिससे कश्मीरी हिंदुओं को उनके हक के क्षेत्र में तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर