Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी जी ने षड्यंत्र रचा, ईमानदारी से काम किया तो चल गया जेल, समझ के झाड़ू का बटन दबाना

मोदी जी ने षड्यंत्र रचा, ईमानदारी से काम किया तो चल गया जेल, समझ के झाड़ू का बटन दबाना

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आम आमदी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को पहली बार जंतर-मंतर पर आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और उन्हें जनता की अदालत में आने की चुनौती दी. उन्होंने लोगों […]

Advertisement
Modi ji hatched a conspiracy, if he worked honestly he would have gone to jail, considering it as pressing the broom button.
  • September 22, 2024 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आम आमदी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को पहली बार जंतर-मंतर पर आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और उन्हें जनता की अदालत में आने की चुनौती दी. उन्होंने लोगों से कहा कि हमने अपने जीवन में हमेशा ईमानदार को महत्व दिया है, इसलिए आप सभी से अपील है कि जब आप दिल्ली विधानसभा चुनाव में झाड़ू का बटन दबाएं तो यह सोचकर दबाएं कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं।

 

मन में सोचता है

 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव प्रचार का बिगुल बजाते हुए कहा, ”यह झाड़ू आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं है. यह आस्था का प्रतीक है. जब कोई आदमी झाड़ू का बटन दबाता है तो मन में सोचता है. ईमानदारी का प्रतीक जब कोई आदमी झाड़ू का बटन दबाता है तो उसे लगता है कि वह ईमानदार सरकार के लिए बटन दबा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपको झाड़ू का बटन दबाना है तो यह सोचकर दबाना कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं, अन्यथा यह बटन न दबाएं. इससे पहले उन्होंने कहा, ”पिछले दस साल से हम दिल्ली में ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं. हम जनता को मुफ्त बिजली और पानी दे रहे हैं.

 

 

जेल भेज दिया

 

हम महिलाओं को बसें और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दे रहे हैं.” सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को सुविधाएं अद्भुत बनाना। इससे परेशान होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोचा कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतना चाहती है तो हमारी ईमानदारी पर हमला करेगी और इसलिए हमें झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैं राजनीति में पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि देश और जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और आज भी जनता की सेवा कर रहा हूं.

 

क्या यह सच है?

 

इसके बावजूद आप नेताओं के खिलाफ चल रही साजिश को लेकर उन्होंने आरएसएस से पूछा कि वह बताये कि क्या यह सच है. आरएसएस को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव आम चुनाव नहीं है. यह अरविंद केजरीवाल की अग्निपरीक्षा है.

 

ये भी पढ़ें: आर या पार… इस नेता ने ललकाड़ा पाकिस्तानी एक्टर को, देश में मूवी नहीं होने देंगे रिलीज

Advertisement