नई दिल्ली। भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप लगने के बाद से सियासी पारा बढ़ गया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गौतम अडानी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर दी। राहुल ने कहा कि अडानी ने 2 हजार करोड़ का घोटाला किया है तो उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए। अब एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी और अडानी को लपेटे में लिया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है। अडानी मोदी जी को फंड देते हैं और बदले में मोदी जी उन्हें देश की राष्ट्रीय संपत्ति सौंपते हैं। वे दोनों सबसे पहले एक दूसरे की रक्षा करते हैं। लेकिन इसमें क़ीमत किसे चुकानी पड़ रही है? आपको, आम भारतीय को!
राहुल ने आगे कहा कि जब अडानी रिश्वत देकर महंगी बिजली बेचने का सौदा करते हैं तब बढ़े हुए बिजली के दाम किसे देने पड़ते हैं? आपको, जनता को।जब घोटाले सामने आने पर अडानी के फर्ज़ी तरीक़े से बढ़ाए हुए शेयर गिरते हैं तब नुक़सान किसका होता है? आपका, रिटेल इंवेस्टर्स का।जब पोर्ट, एयरपोर्ट, सीमेंट, डिफेंस सब अडानी के हवाले किए जाते हैं, तब उन्हें मिलने वाला मुनाफा किसकी जेब से जाता है? आपकी जेब से। इसलिए मैं बार-बार बोल रहा हूं – इस खेल को समझिए, इसमें हार हमेशा जनता की होगी।
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…