G-20 Summit: G-20 में मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस समय में इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हुए हैं। पहले दिन उन्होंने दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से भी अनौपचारिक मुलाकात की। पीएमओ ने किया ट्वीट बता दें कि पीएमओ […]

Advertisement
G-20 Summit: G-20 में मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से की अनौपचारिक मुलाकात

SAURABH CHATURVEDI

  • November 15, 2022 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी इस समय में इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हुए हैं। पहले दिन उन्होंने दुनिया के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से भी अनौपचारिक मुलाकात की।

पीएमओ ने किया ट्वीट

बता दें कि पीएमओ के तरफ से एक ट्वीट किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही नेताओं की ये अनौपचारिक मुलाकात थी। इससे पहले दोनों नेताओं की अगल से द्विपक्षीय बैठक की कोई जिक्र नहीं थी।

2030 तक अक्षय स्त्रोतों से बनाएंगे बिजली

पीएम मोदी ने कहा, ‘ पूरे विश्व के विकास के लिए भारत की ऊर्जा सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इस समय भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। ‘ उन्होंने आगे कहा कि, ‘ हम सभी को ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी तरह के प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बजार में स्थिरता लाने का प्रयास जारी रखना चाहिए। साल 2030 तक हमारी आधी बिजली अक्षय स्त्रोतों से पैदा होने वाली है। ‘

खाद्य संकट पर भी रखी अपनी राय

ऊर्जा सुरक्षा के अलावा मोदी ने बढ़ते खाद्य संकट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, ‘ भारत में स्थायी खाद्य सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे है। इसके अलावा बाजरा जैसे कई पौष्टिक और पारंपरिक खाद्यान्नों को एक बार फिर से लोकप्रिय बनाने का काम कर रहे हैं। बाजरा वैश्विक कुपोषण और भूख को मिटा सकता है।

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement