• होम
  • देश-प्रदेश
  • सेंटर में मोदी और कंधे पर बाइडेन का हाथ…, झुके हुए टुड्रो तो चीनी राष्ट्रपति साइडलाइन, G20 में दिखा भारत का भौकाल

सेंटर में मोदी और कंधे पर बाइडेन का हाथ…, झुके हुए टुड्रो तो चीनी राष्ट्रपति साइडलाइन, G20 में दिखा भारत का भौकाल

ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखे दिखे तो वहीं भारत से इन दिनों चल रही तनातनी के बाद भी कनाडाई पीएम झुककर बात कर रहे थे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साइड में खड़े दिखे। भारत के ग्लोबल दमखम को देखकर चीन- पाकिस्तान समेत कई देशों को मिर्ची लग सकती है।

G20 Summit Rio de Janeiro
inkhbar News
  • November 20, 2024 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में आयोजित G20 समिट का समापन हो गया है। समिट के दूसरे दिन ग्रुप फोटो सेशन हुआ, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी साथ में दिखे। G20 समिट के दौरान भारत की बढ़ती हुई ग्लोबल इमेज का नजारा बार-बार देखने को मिला।

सेंटर में मोदी और कंधे पर बाइडेन का हाथ

ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखे दिखे तो वहीं भारत से इन दिनों चल रही तनातनी के बाद भी कनाडाई पीएम झुककर बात कर रहे थे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साइड में खड़े दिखे। भारत के ग्लोबल दमखम को देखकर चीन- पाकिस्तान समेत कई देशों को मिर्ची लग सकती है।

मोदी के सामने झुके ट्रूडो

तनावपूर्ण रिश्ते के बाद भी जस्टिन ट्रूडो पीएम मोदी को अनदेखा नहीं कर पाए। जब वो सामने दिखे तो खुद झुककर मुस्कुराकर बातें करने लगे। ट्रूडो जानते हैं कि जिस अमेरिका के दम पर कूद रहे हैं उसके खुद के राष्ट्रपति बाइडेन पूरे समिट के दौरान पीएम मोदी के साथ नजर आए हैं। दुनिया भारतीय प्रधानमंत्री और भारत की अहमियत को जानती है। आज के समय में भारत सबसे बड़ा बाजार है। इस बाजार में जमे रहने के लिए भारतियों को अहमियत देना जरूरी है।

 

 

हिंदुओं को आतंकी बोलने वाली स्वरा भास्कर ने मुस्लिमों को ललकारा, बोलीं- नबी की शान में गुस्ताख़ी बर्दाश्त मत करो मुसलमानों

मोदी को देखते ही दौड़ पड़े इस मुस्लिम देश के राष्ट्रपति, Video देखकर बौखला गए 57 इस्लामिक राष्ट्र