Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी ने 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया,पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें जानिए

मोदी ने 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया,पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें जानिए

मोदी ने 11वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया,पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें जानिए Modi hoisted the tricolor at the Red Fort for the 11th time, know 10 important things about PM's speech

Advertisement
prime minister Modi
  • August 15, 2024 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली :भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी ने 11वीं बार लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया. इस मौके पर पीएम ने कहा किआजादी के दीवानों ने आज हमें आजादी की सांस लेने का सौभाग्य दिया है। देश महापुरुषों का ऋणी है।

2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे

मोदी ने कहा मुझे गर्व है कि हमारी रगों में पूर्वजों का खून है.वह सिर्फ 40 करोड़ थे.हमारे पूर्वजों का खून हमारे रगों में है.जब वह गुलामी की जंजीरों को तोड़ सकते हैं. तो 140 करोड़ नागरिक अगर संकल्प लेकर चल पड़ें.एक दिशा निर्धारित कर लें.कदम से कदम मिलाकर चल पड़ें तो चुनौतियां कितनी बड़ी क्यों न हो हर चुनौती को पार करते हुए समृद्व भारत बना सकते हैं.2047 विकसित भारत का संकल्प प्राप्त कर सकते हैं।

मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाएंगे

मेडिकल को लेकर मजबूती मिल रहा हैं.रिसर्च फाउंडेशन इस काम को लेकर सक्रिय है.हमने रिसर्च को बजट के लिए 1 करोड़ रूपए दिया है।देश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बच्चे विदेश पढ़ने जा रहे हैं। ऐसे -ऐसे देश में पढ़ने जा रहे है.जिसके बारे में सोचकर हैरानी होती है. हमारी सरकार ने 10 साल में मेडिकल सीटों को बढ़ाकर करीब 1 लाख कर दिया है. आने वाले अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75000 नई सीटें बढ़ाई जाएगी.

कृषि को रिफॉर्म करने की जरूरत है

विकसित भारत 2047 के साथ स्वस्थ भारत होना चाहिए. इसलिए हमें कृषि को रिफॉर्म करने की जरूरत है.पुरानी परंपराओं को खत्म करना होगा.जिसके लिए सरकार किसानों की मदद कर रही हैं. उन्हें आसान लोन दे रही है.उसके साथ टेक्नोलॉजी दे रही हैं। उन्हें हाथों-हाथों होल्डिंग मिले उस दिशा में काम किया जा रहा है. धरती माता की उत्पादन करने की क्षमता कम होती जा रही है. ऐसे में वह किसान जो प्राकृतिक खेती कर रहा है उसके लिए बजट में बड़ा प्रावधान है। देश का किसान आज दुनिया के लिए ऑर्गेनिक फूड बनाने वाला फूड बॉस्केट भी बना सकता है

महिलाओं के साथ गलत काम करने पर फांसी

देश की माताओं-बहनों के प्रति अत्याचार बढ़ता जा रहा हैं.उससे देश की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है.महिलाओं के खिलाफ अपराधों का फौरन जांच हो.अपराधी को तुरंत सजा मिलनी चाहिए,आए दिन महिलाओं पर अत्याचार होता है .मैं चाहता हूं ऐसे पाप करने वालों पर चर्चा हो,और उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है.

6जी पर काम हो रहा है

भारत ने वह दिन देखा है जब 2जी के लिए संघर्ष करते थे .वहीं आज पूरे देश में 5जी है,भारत दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं.अब देश रुकने वाला नहीं है.6 जी पर तेजी से काम चल रहा हैं

डिफेंस में हम आत्मनिर्भर बने

डिफेंस के सेक्टर में यह आदत बन गया था विदेश से समान इंपोर्ट करने का लेकिन आज देश डिफेंस के सेक्टर में आत्मनिर्भर बना है.भारत डिफेंस मैनयूफैक्चरिंग का हब बन चुका हैं.आज पूरी दुनिया में हथियार एक्सपोर्ट हो रहा है.

ग्रीन जॉब्स का कल्चर बढ़ा

हमारी सरकार 2030 तक रेलवे में जीरो एमिशन का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इलेक्ट्रिकल व्हीकल की लगातार मांग बढ़ रही हैं .मोदी ने कहा ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को ग्लोबल हब बनाना चाहते है.इसके अलावा आने वाले समय में ग्रीन जॉब्स का कल्चर बढ़ने वाला है .जिसमें भारत के युवा सबसे आगे रहेंगे

निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है. स्किल डेवलेपमेंट में लोगों की भागीदारी को जोड़ा है .अब वह दिन दूर नहीं है.जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनेगा। दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं। तीसरे कार्यकाल में बड़े -बड़े निवेशक मुझसे मिलना चाहते हैं.

बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य हों

बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है.तो चिंता होना स्वाभाविक है.मैं उम्मीद करता हूं. वहां हालात जल्द ठीक हो जाएंगे.भारत हमेशा चाहता है कि पड़ोसी देश में शांति बनी रहें.यह हमारे संस्कार हैं.

देश को सिविल कोड की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट ने कई बार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा की है.देश का एक बड़ा तबका मानता है कि सिविल कोड सांप्रदायिक है.इस बात में सच्चाई है.यह भेदभाव करने वाला सिविल कोड है.संविधान के जब 75 साल मनाया जाएंगे तब संविधान निर्माताओं ने जो सपना देखा था .उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है.मैं चाहता हूं कि सभी वर्ग इस पर चर्चा करे.धर्म के आधार पर बांटने वाले कानूनों का समाज में कोई स्थान नहीं है.अब समय आ गया है जब देश में एक सेक्युलर सिविल कोड हो.कम्युनल सिविल कोड में भारत ने 75 साल बिताए हैं.अब हमें सेक्युलर सिविल कोड की तरफ जाना होगा.

वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आएं राजनीतिक दल

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर काम को चुनाव से रंग दिया जाता है.सभी राजनीति दलों ने अपना विचार रखा है.कमेटी ने अपनी रिर्पोट बनाई है .देश को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा.मैं सभी राजनीतिक दलों से निवेदन करता हूं कि भारत की प्रगति के लिए वन नेशन वन इलेक्शन के सपने को साकार करने के लिए आए.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप कांड पर आग बबूला हुए मोदी, लाल किले से बोले- राक्षसों को फांसी हो

 

 

Advertisement