Modi Govt Rajya Sabha Win, Parliament Passes RTI Amendment Bill: राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत, लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी आरटीआई संशोधन बिल पास, विपक्ष का वॉकआउट

Modi Govt Rajya Sabha Win, Parliament Passes RTI Amendment Bill: सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की भी मंजूरी दे दी गई है. संसद के दोनों सदनों से आईटीआई संशोधन बिल पास होने के बाद यह अब कानून के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पास उनकी सहमति के लिए जाएगा. वहीं विपक्षी दल के नेता आरटीआई कानून में संशोधन का विरोध कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं की मांग है कि बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए. यह मोदी सरकार की बड़ी जीत है.

Advertisement
Modi Govt Rajya Sabha Win, Parliament Passes RTI Amendment Bill: राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत, लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी आरटीआई संशोधन बिल पास, विपक्ष का वॉकआउट

Aanchal Pandey

  • July 25, 2019 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Modi Govt Rajya Sabha Win, Parliament Passes RTI Amendment Bill: संसद ने गुरुवार का दिन मोदी सरकार के लिए बेहद अच्छा रहा.लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है. संसद ने गुरुवार को आरटीआई कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी. मोदी सरकार के लिए सबसे खुशी की बात ये रही कि आरटीआई अमेंडमेंट बिल (RTI Amendment Bill) को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित किया गया.

बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजे जाने की विपक्ष की मांग के प्रस्ताव के विरोध में 117 सदस्यों ने मतदान किया और 75 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया. लोकसभा ने पिछले हफ्ते ही संशोधन विधेयक पारित कर दिया था, और कानून अब राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पास उनकी सहमति के लिए जाएगा.

बीजेडी और टीआरएस ने केंद्र की मोदी सरकार का साथ देकर आरटीआई अमेंडमेंट बिल राज्यसभा में पास करा दिया. इस विधेयक पर मुहर लगने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तीन तलाक सहित दूसरे अन्य विधेयकों पर भी विपक्ष का बहुमत अल्पमत में बदलने की संभावना है.

आरटीआई संशोधन बिल पर गुरुवार को राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिली. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की अगुआई में विपक्ष ने सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए वॉक आउट कर दिया. बिल को सिलेक्ट कमिटी को भेजे जाने को लेकर मतविभाजन के रिजल्ट के फैसला की घोषणा विपक्ष के वॉक आउट के बाद हुई.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=1091&v=MDhNHV0A-1E&fbclid=IwAR2-oS8le6_Z2L7bnWh0JpuFHxutSbqHv5XFZAEQc4o3mAYZDKYPucZBZPg

Rajnath Singh Denies for Mediation on Kashmir: लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- कश्मीर मामले में मध्यस्थता का सवाल ही नहीं

Kamal Nath Floor Test Challenge to MP BJP: कर्नाटक कांड के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने BJP को दी सरकार गिराने की चुनौती, कमलनाथ बोले- बहुमत तो है ही, भाजपा के 2 विधायक भी हमारे साथ हैं

Tags

Advertisement