नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने आज किसानों को बड़ी सौगात दी है. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री हैं. किसान भाइयों व बहनों आपके हित में मोदी सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि किसानों के विकास के लिए मोदी सरकार ने रिफाइन ऑयल के मूल शुल्क को 32.5% तक बढ़ाने का फैसला किया है. इस फैसले से रिफाइनरी तेल के लिए मूंगफली, सरसों और सूरजमुखी की फसलों की मांग बढ़ेगी. इन फसलों से किसानों को बेहतर दाम मिल सकेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रिफाइनरी बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.
इसके अलावा प्याज के निर्यात शुल्क पर भी अहम निर्णय लिए है. वहीं चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से कम कर 20% कर दिया है. इस फैसले से किसानों को प्याज के अच्छे दाम के साथ-साथ प्याज का निर्यात भी बढ़ेगा. इस निर्णय से किसानों के साथ प्याज से जुड़े अन्य सेक्टर्स को फायदा मिलेगा.
आगे चौहान ने लिखा कि किसान कल्याण के प्रति संवेदनशील मोदी सरकार ने बासमती चावल से न्यूनतम निर्यात शुल्क को हटाने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से किसानों को अपनी उपज के ठीक दाम मिलेंगे और बासमती चावल की मांग के साथ-साथ निर्यात भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…