Inkhabar logo
Google News
ममता बनर्जी से सत्ता छीनेगी मोदी सरकार! पश्चिम बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

ममता बनर्जी से सत्ता छीनेगी मोदी सरकार! पश्चिम बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल का राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच मामले हर रोज नया खुलासा हो रहा है. 14 अगस्त यानी बुधवार को नऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि ये रेप नहीं, बल्कि गैंगरेप हो सकता है. इस खुलासे के बाद अब लोग भड़क गए हैं. वे राज्य की ममता बनर्जी सरकार की पुलिस पर केस की लीपापोती करने का आरोप लगा रहे हैं.

राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो गया है. राज्य की ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल वासियों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हो रही है. मालूम हो कि कोलकाता रेप केस मामले में ममता बनर्जी को बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस और अन्य दलों की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पीएम मोदी ने घटना पर ये कहा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कोलकाता रेप कांड पर नाराजगी दिखाई. उन्होंने कहा कि हमारी माताओं-बहनों के प्रति जो अत्याचार हो रहा है, उसके प्रति जनमानस में गुस्सा है. उसे मैं महसूस कर पा रहा हूं. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की जांच जल्द हो. अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले. पाप करने वालों को फांसी पर लटकाना चाहिए. इन राक्षसों में डर होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार

Tags

inkhabarKolkata Rape Casemamta banerjeewest bengalWest Bengal Newsइनखबरकोलकाता रेप केसपश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल न्यूजममता बनर्जी
विज्ञापन