Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ज्यादा दिन नहीं टिकेगी मोदी सरकार…मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी का बड़ा दावा

ज्यादा दिन नहीं टिकेगी मोदी सरकार…मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी का बड़ा दावा

मुंबई/नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिकने वाली […]

Advertisement
ज्यादा दिन नहीं टिकेगी मोदी सरकार…मुंबई पहुंचीं ममता बनर्जी का बड़ा दावा
  • July 12, 2024 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई/नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. देश की जनता इस सरकार की नीतियों से त्रस्त है.

मातोश्री पहुंच उद्धव ठाकरे से मिलीं

मुंबई पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ठाकरे परिवार के घर मातोश्री पहुंचीं. यहां उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.

अंबानी की शादी में पहुंचे दिग्गज नेता

बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए देशभर के दिग्गज नेता मुंबई पहुंचे हुए हैं. इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

ममता बनर्जी ने सरकार पर किया हमला, बोलीं- सरकार को चुनाव में धांधली की परवाह, जनता की नहीं

Advertisement