Advertisement

चौथी बार नहीं बनेगी मोदी सरकार! नितिन गडकरी के इस बयान से राहुल गांधी गदगद

नागपुर/नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि केंद्र में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी. लेकिन यह जरूर तय है कि हमारे सहयोगी दल […]

Advertisement
चौथी बार नहीं बनेगी मोदी सरकार! नितिन गडकरी के इस बयान से राहुल गांधी गदगद
  • September 23, 2024 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नागपुर/नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि केंद्र में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी. लेकिन यह जरूर तय है कि हमारे सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के प्रमुख रामदास अठावले अगली सरकार में मंत्री बनेंगे.

मैं मजाक कर रहा था…

बता दें कि नितिन गडकरी जब यह बात बोल रहे थे, उस वक्त कार्यक्रम के मंच पर रामदास अठावले भी मौजूद थे. हालांकि बाद में गडकरी ने मुस्कराते हुए कहा कि मैं सिर्फ मजाक कर रहा था और कुछ नहीं.

मौसम वैज्ञानिक बताया

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रामदास अठावले को बाबा साहेब अंबेडकर पुरस्कार दिया. इस दौरान अठावले ने अपनी स्पीच में कहा कि उन्हें अब तक सिर्फ 3 बार केंद्रीय मंत्री बनने का मौका मिला है. अगर चौथी बार सरकार बनती है तो वह फिर से मंत्री बनेंगे. इस पर गडकरी ने अठावले को मौसम वैज्ञानिक बता दिया.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पूर्व DGP संजय पांडे कांग्रेस में हुए शामिल, मिल सकता है टिकट

Advertisement