नई दिल्ली। दशहरा के मौके पर भारत सरकार ने बांग्लादेश को हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा करने को कहा है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हुए हमले और सतखिरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को लेकर हमने गंभीर […]
नई दिल्ली। दशहरा के मौके पर भारत सरकार ने बांग्लादेश को हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा करने को कहा है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हुए हमले और सतखिरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को लेकर हमने गंभीर चिंता जाहिर की है। इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं।
भारत सरकार ने व्यक्तव्य जारी कर कहा है कि हम बांग्लादेश सरकार से खासकर त्योहार के मौके पर हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों व उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं। बता दें कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव से जुड़ी हुई करीब 35 अप्रिय घटनाओं के बाद अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Our statement on attack on Puja Mandap and desecration and damage to Hindu temples in Bangladesh:https://t.co/KXGnXLhgjq pic.twitter.com/Ty746nPn5c
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 12, 2024
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज ही बांग्लादेशी हिन्दुओं को लेकर सरकार से सवाल किया था। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर ध्यान देने को कहा। शस्त्र पूजन के बाद अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ, उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं लेकिन जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे। उस अराजकता की वजह से हिंदुओं पर अत्याचार करने की परंपरा वहां पर दोहराई गई। पहली बार वहां के हिंदू एकजुट हुए और अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतर गए। इस वक्त उन्हें हमारी ज़रूरत है इसलिए भारत सरकार उनकी मदद करे।
राहुल ने तो हुड्डा को रगड़ दिया! चुनावी हार पर कांग्रेस हाईकमान का खतरनाक एक्शन, सहमे तीन नेता