अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बाला जी मंदिर के प्रसाद में गो मांस और मछली का तेल मिलाया गया था। घटना को लेकर अब केंद्र सरकार भी एक्शन में आ […]
अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बाला जी मंदिर के प्रसाद में गो मांस और मछली का तेल मिलाया गया था। घटना को लेकर अब केंद्र सरकार भी एक्शन में आ गई है। लैब रिपोर्ट की जांच FSSAI करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रसादम विवाद पर कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की है। उनसे इस बारे में जानकारी ली। मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, वो हमें भेज दें। हम इसकी जांच कराएंगे। राज्य नियामक से भी बात करेंगे कि उनका क्या कहना है। रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच के बाद ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई होगी। FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई होगी।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, “जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें। मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात… pic.twitter.com/PMvSk7WnSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
बता दें कि तिरुपति मंदिर के 300 साल पुराने किचन में प्रतिदिन 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। TDP सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को जगन मोहन रेड्डी सरकार पर मंदिर की पवित्रता खंडित करने का आरोप लगाया। तिरुपति मंदिर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी डेढ़ लाख के करीब लड्डू भेजे थे।
महापाप हो गया! तिरुपति मंदिर के प्रसाद में बीफ मिलने पर पुजारी के खुलासे से मचा हड़कंप