नई दिल्ली: टीडीपी (चंद्रबाबू नायडू की पार्टी) ने मोदी सरकार में एक बार फिर से लोकसभा में स्पीकर का पद मांगा है. साथ ही पार्टी ने कहा है कि वो मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देगी और उनके नेता को एनडीए का संयोजक पद भी चाहिए, आपको बता दें कि टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं. इस लिहाज से पीएम मोदी को एनडीए की सरकार चलाने के लिए टीडीपी का समर्थन होना बहुच जरूरी है. इस बीच खबर यह भी हैं कि नायडू ने वाजपेयी सरकार की तर्ज पर स्पीकर और एनडीए का संयोजक पद की मांग की है. साथ ही चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने कहा है कि वो मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देगी.
टीडीपी की तरफ से कहा गया है कि अगर उसे स्पीकर का पद नहीं मिलता है तो मोदी कैबिनेट में उसे कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया जाए. हालांकि ये कौन से मंत्रालय होंगे इस बारे में टीडीपी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. आपको बता दें कि 9 जून को मोदी कैबिनेट की शपथ ग्रहण से पहले भी टीडीपी की तरफ से स्पीकर पद की मांग की गई थी. ये भी आपको बता दें कि स्पीकर का पद लोकसभा सर्वाधिक अहम पद माना जाता है. अविश्वास प्रस्ताव लाने की स्थिति में और समर्थन वापस लेने की स्थिति में स्पीकर का पद बेहद अहम हो जाता है. इसीलिए टीडीपी स्पीकर का पद चाहती है.
वहीं आप नेता सांसद संजय सिंह ने कहा है कि टीडीपी ने बहुत समझदारी का फ़ैसला किया है. अगर स्पीकर बीजेपी का होगा तो पार्टियां तोड़ी जाएंगी और सांसद सस्पेंड किए जाएंगे. इसके बाद संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी. आगे उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी समर्थन नहीं देती तो इंडिया गठबंधन को टीडीपी के स्पीकर का समर्थन करने पर विचार करना चाहिए.
Also read…..
सोनाक्षी सिन्हा जल्द बनेंगी जहीर इकबाल की दुल्हनियां, जानें यहां कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…
"अदालत ने कहा, 'याचिकाकर्ता पर ईडी द्वारा लगाए गए जुर्माने के संबंध में कथित मुआवजे…
जयपुर में सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो…
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को…
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने ऐसा अनोखा ड्रोन…
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…