• होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है… ममता के सामने अखिलेश ने किया दावा

मोदी सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है… ममता के सामने अखिलेश ने किया दावा

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को कोलकाता में आयोजित आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि ये दिल्ली की जो सरकार चल रही है वो अब ज्यादा […]

(PM Modi-Mamata Banerjee, Akhilesh Yadav)
inkhbar News
  • July 21, 2024 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को कोलकाता में आयोजित आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद रैली में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि ये दिल्ली की जो सरकार चल रही है वो अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीएमसी की शहीद रैली में कहा कि देश में विभाजनकारी मानसिकता वाले लोग बंटवारा चाहते हैं. वे हमारे देश को बांटना चाहते हैं, इसे तोड़ना चाहते हैं. हम सभी को अपने देश और यहां के भाईचारे को बचाने के लिए एकजुट होना है. जो भी लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं वे सभी अब सावधान हो जाएं. देश की जनता जाग चुकी है, वो उनके पैर उखाड़ देगी.

अभिषेक बनर्जी ने ये कहा

वहीं, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने नारा दिया था कि अबकी बार 400 पार, वे अब 240 सीटों पर ही रूक गए हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में भी कहा था कि अबकी बार 200 पार. लेकिन उन्हें जनता और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने 70 पर रोक दिया. अभिषेक ने कहा कि बीजेपी वालों के पास ईडी-सीबीआई-आईटी जैसी एजेंसियां हैं, लेकिन हमारे पास जनता जनार्दन का प्यार है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में अभी बीजेपी का और बुरा हाल होगा… पूर्व सांसद की भविष्यवाणी से योगी परेशान!