भोपाल: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के शडडोल में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उसे उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा आदिवासियों की बात करते हैं लेकिन वे दिल से उनका सम्मान नहीं करते हैं. अगर पीएम आदिवासियों का सम्मान करते तो जातिगत जनगणना जरूर करवाते.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शडडोल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार 100 रुपये खर्च करती है तो ओबीसी वर्ग के अधिकारी सिर्फ 5 रुपए का ही फैसला लेते हैं. आप अब ये बताइए कि अगर भारत सरकार 100 रुपये खर्च कर रही है तो आदिवासी अधिकारी कितने रुपए का फैसला ले रहे हैं? आदिवासी अधिकारी 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का ही फैसला लेते हैं. आदिवासी लोगों का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में जातीय सर्वे कराने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इतना ज्यादा दबाव डालेंगे कि उन्हें जातिगत जनगणना करवानी ही होगी. भाजपा वाले इससे बच नहीं सकते हैं. जातीय सर्वे समाज का एक्सरे होता है, इससे पता चल जाता है कि कौन कितना मुसीबत में है और पिछड़ा है.
राहुल गांधी ने जनसभा में आगे कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने जातिगत जनगणना का समर्थन करने के बहुत ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यहा हिंदुस्तान के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. जातीय जनगणना के बाद देश में विकास का एक नया रास्ता खुलेगा और कांग्रेस इस काम को पूरा करने वाली है. आप सभी याद रखिए कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है, उसे तोड़ती नहीं है.
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…