Advertisement

आदिवासियों को अपमानित करती है मोदी सरकार… मध्य प्रदेश के शहडोल में गरजे राहुल गांधी

भोपाल: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के शडडोल में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उसे उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा आदिवासियों की बात करते […]

Advertisement
आदिवासियों को अपमानित करती है मोदी सरकार… मध्य प्रदेश के शहडोल में गरजे राहुल गांधी
  • October 10, 2023 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के शडडोल में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उसे उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा आदिवासियों की बात करते हैं लेकिन वे दिल से उनका सम्मान नहीं करते हैं. अगर पीएम आदिवासियों का सम्मान करते तो जातिगत जनगणना जरूर करवाते.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शडडोल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार 100 रुपये खर्च करती है तो ओबीसी वर्ग के अधिकारी सिर्फ 5 रुपए का ही फैसला लेते हैं. आप अब ये बताइए कि अगर भारत सरकार 100 रुपये खर्च कर रही है तो आदिवासी अधिकारी कितने रुपए का फैसला ले रहे हैं? आदिवासी अधिकारी 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का ही फैसला लेते हैं. आदिवासी लोगों का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है.

जातीय जनगणना का वादा

इसके साथ ही राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में जातीय सर्वे कराने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इतना ज्यादा दबाव डालेंगे कि उन्हें जातिगत जनगणना करवानी ही होगी. भाजपा वाले इससे बच नहीं सकते हैं. जातीय सर्वे समाज का एक्सरे होता है, इससे पता चल जाता है कि कौन कितना मुसीबत में है और पिछड़ा है.

CWC ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

राहुल गांधी ने जनसभा में आगे कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने जातिगत जनगणना का समर्थन करने के बहुत ऐतिहासिक निर्णय लिया है. यहा हिंदुस्तान के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. जातीय जनगणना के बाद देश में विकास का एक नया रास्ता खुलेगा और कांग्रेस इस काम को पूरा करने वाली है. आप सभी याद रखिए कांग्रेस पार्टी जो वादा करती है, उसे तोड़ती नहीं है.

यह भी पढ़ें-

Rahul Gandhi Poster: राहुल गांधी के पोस्टर को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी और नड्डा से किए सवाल, कहा- आप राजनीति को…

Advertisement