नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में खलबली मची हुई है. एनडीए के दो बड़े दलों ने योगी के बयान पर ना सिर्फ आपत्ति जताई है बल्कि उन्हें ऐसी बात ना कहने के लिए भी कहा है. इस बीच आइए जानते हैं कि योगी का वह कौनसा बयान है जिसपर बवाल मचा हुआ है.
योगी आदित्यनाथ के जिस बयान पर विपक्षी गठबंधन के साथ-साथ सत्ताधारी गठबंधन में भी तकरार देखी जा रही है वह बयान है बटेंगे तो कटेंगे. दरअसल, यूपी के सीएम योगी लोकसभा चुनाव के बाद लगातार बटेंगे तो कटेंगे का नारा दे रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने यूपी और हरियाणा में इस नारे का इस्तेमाल किया है. उसके बाद अब वह महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में भी इस नारे को दोहरा रहे हैं.
सीएम योगी के इस बयान से एनडीए में शामिल दो दलों के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी एनसीपी ने योगी के बयान पर आपत्ति जताई है. एनसीपी के मुखिया अजित पवार ने कहा है कि ऐसे बयानों से महाराष्ट्र में भाजपा को कोई फायदा नहीं मिलेगा यहां पर सब मिल-जुलकर रहते हैं. वहीं बिहार की सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेता खालिद अनवर ने भी यूपी सीएम के बयान पर अपना विरोध जताया है.
हिंदू अगर बटेंगे नहीं तो किसी माई के लाल में… योगी की ये वीडियो देखकर कांप उठेंगे कट्टरपंथी
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…