नरेंद्र मोदी सरकार ने आम आदमी को तोहफा देते हुए छोटी बचत योजनाओं पर अब ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. अब सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है.
नई दिल्लीः मोदी सरकार ने गुरुवार को लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.4 फीसदी तक की वृद्धि का ऐलान किया है. इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्ट ऑफिस में जमा किए जाने वाले टाइम डिपॉजिट आदि शामिल हैं. यह ब्याज दरें अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए प्रभावी होंगी. इसका मतलब यह कि 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर तिमाही तक नई ब्याज दरें लागू रहेंगी.
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, विभिन्न बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.3 फीसदी से 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अन्य योजनाएं जैसे पांच साल के टाइम डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ के ब्याज दरों में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. 5 साल के टर्म डिपॉजिट, रिकवरिंग डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम का रिकवरिंग डिपॉजिट बढ़ाकर 7.8, 7.3 और 8.3 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन योजनाओं पर ब्याज तिमाही ही दिया जाता है.
बता दें कि इन योजनाओं की ब्याज दरों में पिछली दो तिमाहियों के दौरान कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. बढ़ोतरी के बाद अब पीपीएफ और एनएससी पर 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना पर अब 8.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. मोदी सरकार का यह फैसला जरूर आम आदमी के लिए राहत की खबर है. छोटी योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों ने इसे सरकार का अच्छा फैसला बताया है.
EPFO SMS Service: ईपीएफओ ने जारी किया पीएफ खाते का विवरण जानने के लिए टोल फ्री नंबर
https://youtu.be/1nK5_je-0o0