Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Modi Government Decision: मोदी सरकार ने गन्ने का एफआरसी मूल्य बढ़ाया, ये है नई दर

Modi Government Decision: मोदी सरकार ने गन्ने का एफआरसी मूल्य बढ़ाया, ये है नई दर

Modi Government Decision : मोदी कैबिनेट ने गन्ने के उचित और लाभकारी (एफआरपी) मूल्य को पांच रुपये बढ़ाकर वर्ष 2021-22 के लिए 290 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति की बैठक के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी।

Advertisement
Modi Government Decision
  • August 25, 2021 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. मोदी कैबिनेट ने गन्ने के उचित और लाभकारी (एफआरपी) मूल्य को पांच रुपये बढ़ाकर वर्ष 2021-22 के लिए 290 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति की बैठक के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस फैसले से किसान गन्ना उत्पादकों को गन्ने की गारंटीयुक्त कीमत प्राप्त होगी और किसान गन्ने की खेती के लिए प्रोत्साहित होंगे।

उन्होंने कहा, ”इससे चीनी कारखानों का प्रचलन सुप्रभावी तरीके से जारी रहेगा और यह भी सुनिश्चित होगा कि देश में चीनी का उत्पादन न सिर्फ मांग बल्कि निर्यात की पूर्ति के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इस फैसले से देशभर में लगभग 5 करोड़ गन्ना किसान लाभान्वित होंगे।”

Delhi School Reopening: एक्सपर्ट कमिटी की राय, दिल्ली में खोले जा सकते हैं स्कूल

विश्व बैंक ने अफगानिस्तान की वित्तीय सहायता रोकी, कहा महिलाओं को लेकर बड़ी चिंता

Tags

Advertisement