Modi Government Cabinet Expansion Live Update: मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम होने जा रहा है। शाम 6 बजे मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल यूपी चुनाव के चलते कई चेहरे उत्तर प्रदेश से भी शामिल हो सकते हैं।
नई दिल्ली. मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम होने जा रहा है। शाम 6 बजे मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल यूपी चुनाव के चलते कई चेहरे उत्तर प्रदेश से भी शामिल हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं. इससे ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
संतोष गंगवार- उत्तर प्रदेश के बरेली से सांसद संतोष गंगवार से भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. वह श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. कोरोना काल के दौरान संतोष गंगवार की एक चिट्ठी खूब वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने यूपी सरकार की आलोचना की थी. उनकी जगह पर लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा को मंत्री बनाया जा रहा है.
रमेश पोखरियाल निशंक- उत्तराखंड के हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.
संजय धोत्रे- महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट से सांसद संजय धोत्रे को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. वह शिक्षा के साथ ही सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री थे. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, संजय धोत्रे के काम से खुश नहीं थे.
रतन लाल कटारिया: हरियाणा के अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. वह जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री थे. उनकी जगह सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल को मंत्री बनाया जा रहा है
प्रताप सारंगी- ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय के राज्य मंत्री थे
1.025 PM – केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संतोष गंगवार बरेली से लोकसभा सांसद हैं, इस बार यूपी से कई बड़े चेहरों को शामिल किया जा रहा है।
1.04 PM – सदानन्द गौड़ा भी कैबिनेट से हटाए जा सकते हैं।
1.01 PM- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हटाए गए। स्वास्थ्य वजहों का दिया हवाला।
12.58 PM- भूपेंद्र चौधरी का भी नाम आगे। जाट समुदाय से आते हैं।
12.54 PM – पुरषोत्तम रुपाला का बढ़ सकता है कद।
12.51 PM- मोदी कैबिनेट से देबोश्री चौधरी से इस्तीफा देने को कहा गया। बंगाल से केंद्र सरकार में मंत्री हैं देबोश्री चौधरी।
यूपी चुनाव का असर
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी से तीन से चार नेताओं को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल का मंत्री बनन तय माना जा रहा है। साथ ही कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। प्रयागराज के आस-पास सोनकर यानी अनुसूचित जाती के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं और इन्हें साधने के लिए विनोद सोनकर को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
इसके अलावा पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी, सकल दीप राजभर को भी मंत्री बनाया जा सकता है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का नाम भी मंत्री पद के लिए रेस में आगे चल रहा है।
पंजाब से भी एक नाम आने की उम्मीद
यूपी की तरह पंजाब में भी अगले साल चुनाव है। लेकिन यहां भी किसान आंदोलन के चलते बीजेपी के लिए परिस्थितियां बिल्कुल प्रतिकूल है। इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल भी अलग हो गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम एक चेहरा जरूर कैबिनेट में आएगा।
पीएम आवास पर आने का सिलसिला
शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेताओं का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचना हो रहा है। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, अजय मिश्रा पीएम आवास पर पहुंचे हैं।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता बीएल संतोष भी पीएम आवास पर मौजूद हैं।
इनको मिल सकती है कैबिनेट में जगह
बिहार में बीजेपी (BJP) के साथ सत्ता साझा करने वाली जदयू भी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती है। जदयू (JDU) पिछली बार कैबिनेट में शामिल नहीं हो पाई थी। बिहार से ही पशुपति पारस के भी कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बीते दिन ही बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के दिग्गज नेता नारायण राणे नई दिल्ली पहुंच गए हैं, ऐसे में इनके कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें तेज़ हैं।
जातीय समीकरण भी साधने की कवायद
अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जातीय समीकरण भी साधने की कवायद हो रही है। कोरोना काल में लोगों का गुस्सा, पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन के चलते योगी सरकार से नाराजगी सरकार के ध्यान में होगी, जिसका असर कैबिनेट विस्तार में देखने को मिलेगा। क्षेत्रीय और जातीय समीकरण भी देखे जा रहे हैं. इस बार कई एससी, ओबीसी नेताओं को मौका मिल सकता है, साथ ही युवाओं पर बल दिया जा रहा है।