‘बहुत बढ़ी महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार…’
‘हम मोदीजी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं…’
नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब इस तरह के नारे उठे तो कांग्रेस सरकार से नाखुश लोगों को एक उम्मीद नजर आई। उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार बनने के बाद उनके ‘अच्छे दिन’ जरूर आएंगे। इसी उम्मीद के साथ 17 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। आज देश में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए है। ऐसे में जनता को जानना जरूरी है कि इन 9 सालों में समाज के मुद्दों का क्या हुआ?
देखा जाए तो इन नौ सालों में काफी कुछ बदल गया है। देश की GDP दोगुनी हो गई। आम आदमी की सालाना आय भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। इन सभी के साथ महंगाई भी बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल से लेकर चावल-आटा तक के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में मोदी सरकार के इन नौ सालों में कितने अच्छे दिन आए? आइए इस खबर में हम जानते हैं मोदी के राज में शिक्षा का हाल…
यह तो सच है कि किसी भी देश के विकास के लिए युवकों व नागरिकों में अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है। मोदी सरकार में शिक्षा का बजट बढ़ा है, लेकिन कुछ ज्यादा नहीं। 9 साल में शिक्षा पर किया गया खर्च सिर्फ 30 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। इतना ही नहीं, देश में स्कूलों की संख्या भी कम हो गई है। मोदी सरकार के आने से पहले देश में 15.18 लाख स्कूल मौजूद थे, जो अब घटकर 14.89 लाख रह गए हैं।
National Family Health Survey की मानें तो, देश में अभी भी लगभग 30% महिलाएं और 15% पुरुष अनपढ़ हैं। 10 में से 6 लड़कियां 10वीं से आगे नहीं पढ़ पाती हैं। वहीं, 10 में से 5 पुरुष ऐसे हैं जो 10वीं के बाद स्कूल छोड़ देते हैं। हालांकि स्कूली शिक्षा में भारत अभी भी कमजोर है। लेकिन उच्च शिक्षा (Higher Education) में काफी सुधार हुआ है। विश्वविद्यालयों की संख्या 1,100 से ज़्यादा हो गई है।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…