‘बहुत बढ़ी महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार…’ ‘हम मोदीजी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं…’ नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब इस तरह के नारे उठे तो कांग्रेस सरकार से नाखुश लोगों को एक उम्मीद नजर आई। उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार बनने के […]
‘बहुत बढ़ी महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार…’
‘हम मोदीजी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं…’
नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब इस तरह के नारे उठे तो कांग्रेस सरकार से नाखुश लोगों को एक उम्मीद नजर आई। उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार बनने के बाद उनके ‘अच्छे दिन’ जरूर आएंगे। इसी उम्मीद के साथ 17 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। आज देश में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए है। ऐसे में जनता को जानना जरूरी है कि इन 9 सालों में समाज के मुद्दों का क्या हुआ?
देखा जाए तो इन नौ सालों में काफी कुछ बदल गया है। देश की GDP दोगुनी हो गई। आम आदमी की सालाना आय भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। इन सभी के साथ महंगाई भी बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल से लेकर चावल-आटा तक के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में मोदी सरकार के इन नौ सालों में कितने अच्छे दिन आए? आइए इस खबर में हम जानते हैं मोदी के राज में किसानों का कैसा रहा हाल…
सबसे बड़ी किसान अशांति मोदी सरकार में हुई। दरअसल, किसान आंदोलन कौन भूल सकता है? यह आंदोलन एक साल से ज़्यादा समय तक चला। किसानों की नाराजगी के बाद मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया। किसानों ने MSP का भी विरोध किया। मोदी सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का भरोसा दिलाया था। संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में किसानों की मासिक आय 10,248 रुपये थी जो साल 2012-13 में 6,426 रुपए के करीब थी।
लेकिन इन सब के बाद भी मोदी सरकार ने किसानों के हित में कई सारी योजनाएं लाई गई। इन सब का लाभ भी गांव के किसानों व मजदूरों को मिला है। इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान सम्मान निधि योजना जिसके तहत देश के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये सहायता राशि की रकम मुहैया करवाई जाती है। ऐसे में छोटे किसान मोदी सरकार से काफी खुश है। इसके अलावा भी मोदी सरकार के राज में कई सारी योजनाएं पेश की गई।