‘बहुत बढ़ी महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार…’ ‘हम मोदीजी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं…’ नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब इस तरह के नारे उठे तो कांग्रेस सरकार से नाखुश लोगों को एक उम्मीद नजर आई। उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार बनने के […]
‘बहुत बढ़ी महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार…’
‘हम मोदीजी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं…’
नई दिल्ली: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब इस तरह के नारे उठे तो कांग्रेस सरकार से नाखुश लोगों को एक उम्मीद नजर आई। उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार बनने के बाद उनके ‘अच्छे दिन’ जरूर आएंगे। इसी उम्मीद के साथ 17 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। आज देश में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए है। ऐसे में जनता को जानना जरूरी है कि इन 9 सालों में समाज के मुद्दों का क्या हुआ?
देखा जाए तो इन नौ सालों में काफी कुछ बदल गया है। देश की GDP दोगुनी हो गई। आम आदमी की सालाना आय भी बढ़कर दोगुनी हो गई है। इन सभी के साथ महंगाई भी बढ़ गई है। पेट्रोल-डीजल से लेकर चावल-आटा तक के दाम में जबरदस्त उछाल आया है। ऐसे में मोदी सरकार के इन नौ सालों में कितने अच्छे दिन आए? आइए इस खबर में हम जानते हैं मोदी के राज में स्वास्थ्य का हाल…
कोरोना ने देश ही नहीं दुनिया को बता दिया है कि एक मजबूत हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर (Healthcare Infrastructure) देश के लिए कितना जरूरी है। मोदी सरकार में स्वास्थ्य बजट में करीब 140 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस साल सरकार ने स्वास्थ्य के लिए 89 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट तय किया है। यही नहीं, मोदी के राज में स्वास्थ्य व सेहत के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद डॉक्टरों की संख्या में 4 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
हाल ही में सरकार ने संसद में ऐलान किया था कि देश में 13 लाख से अधिक एलोपैथिक डॉक्टर हैं। इसके साथ ही 5.65 लाख आयुर्वेद चिकित्सक भी हैं। नतीजतन, हर 834 लोगों के लिए एक डॉक्टर मौजूद है। मोदी सरकार में मेडिकल कॉलेज (Medical College) और MBBS की सीट दोनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस समय देश में 660 मेडिकल कॉलेज (Medical College) हैं। इन कॉलेजों में 1 लाख से ज़्यादा MBBS सीटें है।