नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की। हमले का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। इसमें से एक आतंकवादी की बॉडी मिल गई है और बाकि का ढूंढा जा रहा। बता दें कि सुबह 7:26 बजे LoC के नजदीक भट्टल इलाके […]
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को आतंकियों ने आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की। हमले का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है। इसमें से एक आतंकवादी की बॉडी मिल गई है और बाकि का ढूंढा जा रहा। बता दें कि सुबह 7:26 बजे LoC के नजदीक भट्टल इलाके में आतंकियों ने आर्मी के एंबुलेंस पर हमला किया था। हमले में जान-माल को नुकसान नहीं हुआ था।
एंबुलेंस पर फायरिंग करने के बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग गए। सेना ने सर्च अभियान चलाया और 5 घंटे बाद तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान चली गई थी।
सुरक्षाबलों का कहना है कि भट्टल इलाके में जंगल से सटे शिव आसन मंदिर में आतंकी एक मोबाइल फ़ोन को ढूंढ रहे थे। इसी दौरान वहां से आर्मी की एंबुलेंस गुजरी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि ये लोग रविवार रात में सीमा पार करके अखनूर आए थे। बीते 16 अक्टूबर से अब तक यह पांचवां हमला है। इसमें सेना के तीन जवान और 8 गैर स्थानीय लोगों की जान जा चुकी है।
बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़े घर में स्पेन के PM संग मोदी ने खाया खाना, कीमत सुनकर दिन में दिखेंगे तारे
माधुरी को किस करते हुए बहक गया था ये एक्टर, बेकाबू होकर काट खाये थे होठ