नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले करीब साढ़े 10 सालों से देश की सत्ता के शिखर पर काबिज हैं. इस बीच 74 साल के हो चले पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट की बात कर चुके हैं. पिछले दिनों केजरीवाल ने पूछा था कि 75 साल पर रिटायरमेंट वाला नियम पीएम मोदी पर लागू होगा या नहीं.
केजरीवाल के अलावा सियासी गलियारों में भी प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट को लेकर नए-नए दावे होते रहते हैं. कई राजनीतिक विश्लेषक तो यहां तक दावा करते हैं कि 17 सितंबर 2025 में जब पीएम मोदी 75 साल की उम्र पूरी करेंगे. उसके बाद वे प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे. हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के पहले ही साफ कर चुके हैं. 75 पर रिटायरमेंट वाला नियम पीएम मोदी पर लागू नहीं होगा.
सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी को लेकर कई नामों पर चर्चा होती है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं. इसके अलावा एक और नेता को पीएम के उत्तराधिकार की दौड़ में आगे बताया जा रहा है. इस नेता का नाम हिमंत बिस्वा सरमा है. हिमंत फिलहाल असम के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने बहुत ही कम वक्त में बीजेपी में अपनी मजबूत जगह बना ली है. वे ना सिर्फ पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी के लिए रणनीति तैयार करते हैं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी भाजपा के लिए इलेक्शन प्लान करते हैं.
कांग्रेस सरकार बनी तो हरियाणा बर्बाद हो जाएगा, सोनीपत में बोले पीएम मोदी
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…