Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मोदी खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, जेलेंस्की ने बांधे भारत की तारीफों के पुल

‘मोदी खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, जेलेंस्की ने बांधे भारत की तारीफों के पुल

नई दिल्ली: ‘पिछले ढाई साल से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध को पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं।’ जेलेंस्की ने यह कहते हुए पीएम मोदी और भारत की तारीफ की है। तमाम कोशिशों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध के खत्म होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। युद्ध समाप्त करने […]

Advertisement
Zelensky Modi
  • October 28, 2024 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: ‘पिछले ढाई साल से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध को पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं।’ जेलेंस्की ने यह कहते हुए पीएम मोदी और भारत की तारीफ की है। तमाम कोशिशों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध के खत्म होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। युद्ध समाप्त करने के लिए अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को मोदी जी पर भरोसा है।

भारत युद्ध समाप्त कर सकता है

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इंटरव्यू में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में पीएम मोदी का बड़ा असर हो सकता है। वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी की ओर से यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत कराने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप भारत और पीएम मोदी वास्तव में ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि मुझे लगता है कि हमें खुद को तैयार करने और अपने हिसाब से तैयारी करने की जरूरत है, क्योंकि युद्ध हमारी जमीन पर लड़ा जा रहा है।

ब्रिक्स सम्मेलन में भी उठाया था मुद्दा

पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के कज़ान शहर में आयोजित 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। इस बातचीत में पीएम मोदी ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया था।

पीएम मोदी ने कहा था कि हम जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली का पूरा समर्थन करते हैं। हम रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर लगातार संपर्क में हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयासों में मानवता को प्राथमिकता दी जाती है। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

महाराष्ट्र: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 14 प्रत्याशियों का ऐलान

Advertisement