September 22, 2024
  • होम
  • Modi Caninet Meeting: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मोदी कैबिनेट की अहम बैठक

Modi Caninet Meeting: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मोदी कैबिनेट की अहम बैठक

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 17, 2024, 7:20 am IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे। इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गया है। इसी बीच मोदी कैबिनेट की दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है।

मोदी कैबिनेट की बैठक आज

आचार संहिता लागू होने के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक रविवार यानी 17 मार्च को लोक कल्याण मार्ग यानी पीएम मोदी आवास पर होगी। बैठक आज सुबह 10.45 बजे होगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि इससे पहले 7 मार्च को केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लिए थे। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान किए गए। इनमें महंगाई भत्ता,एआई मिशन, उज्ज्वला स्कीम की अवधि और कच्चे जूट की एमएसपी आदि शामिल थे।

आचार संहिता के बाद भी बैठक संभवः अनुराग ठाकुर

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि आदर्श आचार संहिता कैबिनेट की बैठकें होने से नहीं रोकती है। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार निरंतरता में है,आदर्श आचार संहिता के दौरान भी कैबिनेट की बैठकें जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार 31 मई तक काम करेगी,इसलिए कैबिनेट की बैठकें और कैबिनेट ब्रीफिंग पर कोई रोक नहीं होगी। सार्वजनिक महत्व के फैसले लेने होते हैं। ठाकुर ने कहा कि जब तक नई सरकार नहीं आती,वर्तमान सरकार ही रहेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें