नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट रिलीज हो गया है। उन्होंने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत को अपना पहला पॉडकास्ट करने का मौका दिया है। वीडियो में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया है। उसमें वो कई इंटरेस्टिंग तो कई दिल को छू जाने वाली बात कही है।
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। इस वजह से स्कूली दोस्तों से ज्यादा जुड़े नहीं रह पाएं। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनके जीवन में कोई तू कहने वाला नहीं बचा है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो स्कूली दोस्तों को मिलने के लिए बुलाया। करीब 35 लोग आएं लेकिन बातचीत में दोस्ती नजर नहीं आई। मैं उनमें अपना दोस्त देखा लेकिन वो मेरे अंदर सीएम देख रहे थे।
पीएम ने आगे कहा कि ये खाई कभी पटी ही नहीं। मेरे जीवन में कोई ऐसा नहीं बचा जो तू कह सके। ज्यादातर लोग मुझसे बहुत औपचारिक और सम्मानजनक ढंग से बात करते हैं। पीएम ने कहा कि मेरे एक शिक्षक रासबिहारी मणियार थे, वो मुझे चिट्ठी में हमेशा तू लिखते थे। हाल ही में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वो एकमात्र और आखिरी व्यक्ति थे जो मुझे तू कहते थे। पीएम मोदी ने अपनी एक इच्छा के बारे में भी बताया कि उन्हें हमेशा से मन था कि अपने शिक्षक को सार्वजनिक रूप से सम्मान करूं। मैंने इसके लिए अपने सभी टीचरों को ढूंढा और उन्हें सम्मान दिया।
योगी का बड़ा ऐलान- महाकुंभ में मुसलमानों का करेंगे स्वागत लेकिन करना पड़ेगा यह काम
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…