Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले पॉडकास्ट में भावुक हुए मोदी, बोले-दोस्तों में नहीं दिखी दोस्ती, तू कहने वाला भी नहीं रहा कोई

पहले पॉडकास्ट में भावुक हुए मोदी, बोले-दोस्तों में नहीं दिखी दोस्ती, तू कहने वाला भी नहीं रहा कोई

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। इस वजह से स्कूली दोस्तों से ज्यादा जुड़े नहीं रह पाएं।

Advertisement
Narendra Modi First Podcast
  • January 10, 2025 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला पॉडकास्ट रिलीज हो गया है। उन्होंने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत को अपना पहला पॉडकास्ट करने का मौका दिया है। वीडियो में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया है। उसमें वो कई इंटरेस्टिंग तो कई दिल को छू जाने वाली बात कही है।

नहीं दिखी दोस्ती

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। इस वजह से स्कूली दोस्तों से ज्यादा जुड़े नहीं रह पाएं। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनके जीवन में कोई तू कहने वाला नहीं बचा है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो स्कूली दोस्तों को मिलने के लिए बुलाया। करीब 35 लोग आएं लेकिन बातचीत में दोस्ती नजर नहीं आई। मैं उनमें अपना दोस्त देखा लेकिन वो मेरे अंदर सीएम देख रहे थे।

कौन कहता था पीएम को तू

पीएम ने आगे कहा कि ये खाई कभी पटी ही नहीं। मेरे जीवन में कोई ऐसा नहीं बचा जो तू कह सके। ज्यादातर लोग मुझसे बहुत औपचारिक और सम्मानजनक ढंग से बात करते हैं। पीएम ने कहा कि मेरे एक शिक्षक रासबिहारी मणियार थे, वो मुझे चिट्ठी में हमेशा तू लिखते थे। हाल ही में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वो एकमात्र और आखिरी व्यक्ति थे जो मुझे तू कहते थे। पीएम मोदी ने अपनी एक इच्छा के बारे में भी बताया कि उन्हें हमेशा से मन था कि अपने शिक्षक को सार्वजनिक रूप से सम्मान करूं। मैंने इसके लिए अपने सभी टीचरों को ढूंढा और उन्हें सम्मान दिया।

 

योगी का बड़ा ऐलान- महाकुंभ में मुसलमानों का करेंगे स्वागत लेकिन करना पड़ेगा यह काम

इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था! मौलानाओं ने डाली कुंभ पर नजर तो भड़क उठे साक्षी महाराज, प्रयागराज से भरी हुंकार

Advertisement