Modi 3.0 cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट में झारखंड से अन्नपूर्णा देवी को मिल सकती है जगह, इन चेहरों की भी चर्चा तेज

नई दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ आज मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे. इस बार झारखंड समेत 3 राज्यों में लोकसभा के चुनाव होने हैं और इसे ध्यान में देखते हुए इन राज्यों से भी सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया […]

Advertisement
Modi 3.0 cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट में झारखंड से अन्नपूर्णा देवी को मिल सकती है जगह, इन चेहरों की भी चर्चा तेज

Deonandan Mandal

  • June 9, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ आज मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे. इस बार झारखंड समेत 3 राज्यों में लोकसभा के चुनाव होने हैं और इसे ध्यान में देखते हुए इन राज्यों से भी सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. झारखंड से संजय सेठ, अन्नपूर्णा देवी और चंद्र प्रकाश और को मंत्री बनाया जा सकता है.

कोडरमा से बीजेपी नेता अन्नपूर्णा देवी और रांची से संजय सेठ सांसद हैं, जबकि गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी निर्वाचित हुए हैं. वहीं पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में अन्नपूर्णा देवी शिक्षा राज्य मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने कोडरमा सीट से सीपीआई-एमएल के उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह को तीन लाख से अधिक वोटों से हराया. वहीं पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक में आज अन्नपूर्णा देवी को देखा गया है और इससे यह माना जा रहा है कि मोदी 3.0 कैबिनेट में उन्हें किसी मंत्रालय का प्रभार सौंपा जा सकता है.

रघुबर दास सरकार में मंत्री रह चुके हैं चंद्र प्रकाश

संजय सेठ ने रांची सीट से लगातार दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय को हराया है, जबकि आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो को हराया है. आपको बता दें कि चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ विधानसभा सीट का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वह रघुबर दास सरकार में झारखंड के मंत्री रह चुके हैं. वहीं बीजेपी और आजसू ने मिलकर झारखंड में 9 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने 8 और आजसू ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.

Modi 3.0 Oath Ceremony: जिस नक्षत्र में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी नक्षत्र में शपथ लेंगे पीएम मोदी

Advertisement