हवाई अड्डों पर बढ़ती भीड़ को देखकर सरकार हुई सख्त, जारी किए निर्देश

नई दिल्ली. हवाई अड्डों पर भीड़ बढ़ने के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी एयरलाइंस को अपने चेक-इन एवं बैगेज काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को हवाई अड्डों के प्रवेश द्वार पर कतार में लगने वाले समय के […]

Advertisement
हवाई अड्डों पर बढ़ती भीड़ को देखकर सरकार हुई सख्त, जारी किए निर्देश

Aanchal Pandey

  • December 13, 2022 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. हवाई अड्डों पर भीड़ बढ़ने के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी एयरलाइंस को अपने चेक-इन एवं बैगेज काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को हवाई अड्डों के प्रवेश द्वार पर कतार में लगने वाले समय के बारे में सोशल मीडिया पर ही जानकारी देने का सुझाव दे दिया है.दरअसल, हाल ही में हवाई अड्डे पर भीड़ बढ़ने की शिकायतें आ रही हैं जिसके चलते मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को ये सुझाव दिया है. दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों को सिर्फ घुसने के लिए भी घंटों कतार में इंतज़ार करना पड़ रहा है, जिसके चलते हवाई अड्डे पर काफी असहज स्थिति पैदा होने लगी है. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बहुत से कदम भी उठाए जा रहे हैं.

क्या निर्देश जारी किए गए ?

मंत्रालय ने कहा कि कुछ हवाई अड्डों पर सुबह की उड़ानों के समय एयरलाइंस के चेक-इन काउंटरों पर या तो कोई होता ही नहीं है या फिर वो ज्यादा होते नहीं हैं जिसके चलते लोगों को घंटों इंतज़ार करना पड़ता है. अब इस समस्या को दूर करने के लिए मंत्रालय ने एयरलाइंस को निर्देश दे दिया है. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, अधिसूचित एयरलाइंस को अपने सभी चेक-इन एवं बैगेज काउंटरों पर पहले से ही पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करने का सुझाव दिया जाता है जिससे एयरपोर्ट पर ज्यादा भीड़ न हो. इसके अलावा एयरलाइंस से हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर लग रहे समय के बारे में भी पहले से ही सोचल मीडिया पर जानकारी दी जाए. ऐसे में, यात्री समय से हवाई अड्डों पर पहुंचकर चेक-इन कर सकते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यातायात इस समय उफान पर है और ऐसे में, अकेले 12 दिसंबर को ही देशभर में 4.18 लाख से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की.

 

‘हमारे बहादुर जवानों ने चीनियों को खदेड़ा, हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं’- संसद में बोले राजनाथ सिंह

स्कूल में ‘जय श्री राम’ के नारे पर हुआ विवाद, आयोग ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Advertisement