रविवार को जाट आरक्षण के पक्ष और विरोध में होने वाले प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए, इसके लिए प्रशासन ने 26 नवंबर आधी रात तक के लिए मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. जिन 12 जिलों में सेवाएं बंद की गईं हैं, उनमें जींद, हंसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर और चरखी दादरी शामिल हैं. एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम डिपार्टमेंट) एस.एस. प्रसाद ने यह ऑर्डर जारी किया है.
जींदः हरियाणा में एक बार फिर आरक्षण को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. रविवार को सूबे में जाट आरक्षण के पक्ष और विरोध में दो रैलियां होंगी, जिसे देखते हुए राज्य के 12 जिलों में अगले दो दिनों तक के लिए मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. ओबीसी के अंतर्गत आने वाले 35 समुदायों को आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे सांसद राजकुमार सैनी रविवार को जींद में रैली करेंगे, जिसे ‘समानता महासम्मेलन’ नाम दिया गया है. दूसरी रैली यशपाल मलिक करेंगे, जो जाट कम्युनिटी को आरक्षण देने और जाट आंदोलन के समय गिरफ्तार हुए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. जाट समुदाय ने सैनी की रैली का भी विरोध किया.
प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए, इसके लिए प्रशासन ने 26 नवंबर आधी रात तक के लिए मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. जिन 12 जिलों में सेवाएं बंद की गईं हैं, उनमें जींद, हंसी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर और चरखी दादरी शामिल हैं. एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम डिपार्टमेंट) एस.एस. प्रसाद ने यह ऑर्डर जारी किया है. दूसरी ओर सांसद सैनी की रैली से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया है.
जाट नेता संदीप भारती ने शुक्रवार को जींद-कैथल हाईवे पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तीन घंटे तक जाम लगाकर रखा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. जाट समुदाय ने कहा कि वह सैनी की रैली नहीं होने देंगे. फिलहाल जाट प्रदर्शनकारी जींद के कंडेला गांव में जमा हो गए. उन्होंने रोड जाम की हुई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सांसद राजकुमार सैनी की रैली रद्द नहीं की गई तो आवाजाही वाले दूसरे रास्ते भी बंद कर दिए जाएंगे.
रविवार को होने वाली रैलियों के मद्देनजर हरियाणा पुलिस किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतना चाहती है, लिहाजा संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जींद में पुलिस की 9 कंपनियां पहुंच गईं हैं. प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिसकर्मियों का 26 नवंबर का साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिया गया है. सांसद राजकुमार सैनी और यशपाल मलिक की रैलियों के मद्देनजर 26 नवंबर तक झज्जर जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. बताते चलें कि राजकुमार सैनी कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. जाट आरक्षण आंदोलन में हुई हिंसा के बाद वह सुर्खियों में आए थे.
हार्दिक पटेल पाटीदार आरक्षण के नाम पर ‘गंजे को कंघी बेचने’ का काम कर रहे हैं?