Mob Lynching Victim Pehlu Khan Chargesheeted In Cow Smuggling: राजस्थान पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में मृतक पहलू खान और उनके दो बेटों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. मृतक पहलू खान और उनके दो बेटों इरशाद(25) और आरिफ(22) को राजस्थान बोवाइन एमिल एक्ट 1995 की धारा 5, 8 और 9 के अंतर्गत आरोपी बनाया है. करीब 2 साल पहले साल 2017 में राजस्थान के अलवर में मवेशी ले जाते समय कथित गौ रक्षकों ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
नई दिल्ली. Mob Lynching Victim Pehlu Khan Chargesheeted In Cow Smuggling: राजस्थान पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में मृतक पहलू खान और उसके दो बेटों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि करीब 2 साल पहले साल 2017 में राजस्थान के अलवर में मवेशी ले जाते समय कथित गौ रक्षकों ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक पहलू खान और उनके दो बेटों इरशाद(25) और आरिफ(22) को राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया है.
मृतक पहलू खान और उनके दो बेटों के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने उस समय चार्जशीट दाखिल की है जब राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार है. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सत्ता में वापसी के महज 13 दिन बाद ही पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर कुछ लोग राजस्थान की गहलोत सरकार और पुलिस के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं.
राजस्थान के अलवर में साल 2017 में डेयरी बिजनेस करने वाले 55 वर्षीय पहलू खान की कथित गौरक्षकों की भीड़ ने उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिस समय वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे. गंभीर हालत में पहलू खान को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था लेकिन घटना के दो दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी.
साल 2018 में उस समय की बीजेपी सरकार ने भी इसी तरह की चार्जशीट पहलू खान और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ दाखिल की थी जिन्हें भीड़ ने निशाना बनाया था. उस समय इस मामले में दो एफआईर दर्ज की गई थी पहली उस भीड़ के खिलाफ थी जिसने पहलू खान को निशाना बनाया था, जबकि दूसरी एफआईआर पहलू खान और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गैर कानूनी रूप से मवेशी ले जाने के मामले हुई थी. कुछ समय बाद राजस्थान पुलिस ने पहलू खान की हत्या में कथित रूप से शामिल रहे 6 लोगों को क्लीन चिट दे दी थी. पुलिस का यह फैसला गौ केंद्र के कर्मचारियों के बयान और फोन कॉल के रिकॉर्ड पर आधारित था.