new parliament : MNM प्रमुख कमल हासन ने पीएम से किया सवाल, राष्ट्रपति को समारोह में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए

नई दिल्ली : नए संसद भवन का उद्घाटन कल यानी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. संसद भवन के उद्घाटन पर काफी विवाद हो रहा है. इसी बीच मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को क्यों नहीं शामिल होना चाहिए. तमाम विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए.लेकिन इसके बाद भी कमल हासन ने कहा कि मैं इस शुभ अवसर पर शामिल रहूंगा. कलम हासन ने कहा कि मैं सभी विपक्षी दलों को कहना चाहता हूं कि इस शुभ अवसर पर शामिल हों और इसे राष्ट्रीय एकता का अवसर बनाएं.

भवन का डिजाइन

दोनों भवनों के डिज़ाइन में काफी अंतर है। नया भवन को एचसीपी डिजाइन, योजना और प्रबंधन द्वारा डिजाइन किया गया है. यह वास्तुकार बिमल पटेल की कंपनी जो कि गुजरात की है. जबकि मौजूदा भवन ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था.

सुविधाएं

नए भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। इसमें कई नए इलेक्ट्रिक केबल्स लगाए गए हैं जिससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि पानी की सप्लाई के लिए लगाए गए पाइपों, एयर कंडीशनिंग, अग्निशमन, सीवर लाइनों, ऑडियो-वीडियो सिस्टम,सीसीटीवी आदि जैसी सेवाओं में समय के साथ सुधार किये गए हैं.

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

नए भवन में काफी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जैसे बायोमेट्रिक्स, ट्रांसलेशन सिस्टम, डिजिटल लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन और प्रोग्राम करने योग्य माइक्रोफोन. साथ ही इसमें साउंड सिमुलेशन भी फिट किया गया है ताकि गूंज को सीमित किया जा सके.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Tags

bjpcongressDroupadi MurmuINKHABAR POLITICAL NEWSKamal HaasanMakkal Needhi MaiamNew Parliament BuildingNew Parliament InaugurationOpposition BoycottparliamentParliament Building InaugurationParliament Building Inauguration BoycottParliament Building Inauguration RowParliament New BuildingParliament New Building InaugurationPM modipresidentSengolकमल हासननई संसद भवनपीएम मोदीमक्कल निधि मैयमसंसद भवन का उद्घाटन बहिष्कार
विज्ञापन