सीएम केजरीवाल के आवास पर थोड़ी देर में विधायकों बैठक, अबतक 53 MLA पहुंचे

 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज यानी गुरुवार को अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. यह बैठक सीएम केजरीवाल के निवास स्थान पर होगी. विधायकों की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब उसके विधायक बीजेपी (BJP)पर खरीद-फरोख्त के करने का आरोप लगा रहे हैं. इस बैठक से पहले नया बवाल शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी का दावा है कि उसके तीन से चार विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि पार्टी का कहना है कि संपर्क की कोशिश हो रही है. बैठक में अब तक 53 विधायक पहुंच चुके हैं.

विधायकों ने लगाए ये आरोप

बता दें कि आम आदमी पार्टी के चार विधायकों ने बीते दिन यानी बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि भाजपा ने हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. उनका कहना था कि उन्हें कहा गया है कि अगर वो बीजेपी में नहीं आए तो उनके खिलाफ भी मनीष सिसोदिया की तरह सीबीआई और ईडी के फर्जी मुकदमा दर्ज करा देंगे. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना था कि आप के विधायक अजय दत्त, सोमनाथ भारती, संजीव झा और कुलदीप कुमार से बीजेपी नेताओं से संपर्क साधा है.

कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो रा रहा है- आप

गौरतलब है कि इन आरोपों के बीच आप ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. इसी बीच पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व का अपने कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया है. उसे डर सता रहा है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ न ले.

मनीष सिसोदिया ने क्या आरोप लगाए थे

वहीं, इस हालात में इस बात पर नजर रहेगी कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं. इस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 62 विधायक हैं.

सबसे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी तोड़ने पर मुख्यमंत्री बनाने और सभी मामलों को खत्म करने का ऑफर दिया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि,”मेरे पास भाजपा का संदेश आया है-“आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब है कि- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.”हालांकि बीजेपी ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकार दिया था. पार्टी ने उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा था कि जिसने संपर्क किया था.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Tags

aap meetingaap meeting after resultsaap mla meetingaap mla meeting todayaap mla meeting with kejriwalaap party meetingaap's meetingarvind kejriwal meetingarvind kejriwal meeting newsarvind kejriwal meeting today
विज्ञापन