Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल: विधायक के बेटे ने सांसद की पत्नी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दर्ज कराया केस

केरल: विधायक के बेटे ने सांसद की पत्नी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दर्ज कराया केस

शॉन जॉर्ज ने कहा यह सच है कि मैंने उसके साथ ट्रेन में यात्रा की थी और उस दौरान माकपा के कई बड़े नेता जिसमें विधायक भी शामिल थे सभी कोझिकोड़ से कोट्टायम की यात्रा कर रहे थे. मैंने अपनी शिकायत में विस्तृत जांच की मांग की है और साथ ही उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. जिन्होंने मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम किया है. यौन उत्पीड़न, केरल

Advertisement
यौन उत्पीड़न, केरल
  • March 18, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनंतपुरम. केरल में एक विधायक के बेटे ने सांसद की पत्नी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुंजर विधानसभा के विधायक के बेटे शोने जॉर्ज ने कोट्टायम से सांसद जोस के मणि की पत्नी निशा जोसे पर कथित तौर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. शिकायत डीजीपी लोकनाथ बेहेरा और कोट्टयम एसपी वीएम मोहम्मद रफीक के ऑफिस में दर्ज कराई गई है.

इससे पहले सांसद की पत्नी ने एक किताब में लिखा था कि मेरे साथ रेल में यात्रा के दौरान छेड़छाड़ की घटना हुई थी. लेकिन उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया था. निशा जोसे के इस मामले में असके पहले विधायक पी.सी. जॉर्ज के बड़े बेटे शॉन जॉर्ज ने शनिवार को उस पर लगे आरोपों की विस्तृत जांच की मांग की. शॉन पर एक राजनेता की बेटी निशा जोसे के साथ ट्रेन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. एक प्रतिष्ठित राजनेता की बेटी द्वारा प्रकाशित पुस्तक में मामला उजागर होने के बाद शॉन ने जांच की मांग की है. पुस्तक में निशा जोसे ने विवरण दिया है कि कैसे कोट्टायम के एक राजनेता के बेटे ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. उस दौरान वह कोझिकोड से कोट्टायम की यात्रा कर रही थी.

बाद में शोने जॉर्ज ने पुष्टि की कि वह निशा के साथ ट्रेन में यात्रा की थी, उन्होंने बताया कि मैंने कोशाकोद से कोट्टायम से निशा के साथ यात्रा की थी, मैंने अपने पिताजी और अभिनेता जगता श्रीकुमार को अस्पताल में जाने के बाद वापस लौट कर निशा के साथ यात्रा की. मैंने निशा से रेलवे स्टेशन में बात की, लेकिन मैंने उससे बात नहीं की ट्रेन में, हम उसी डिब्बे में गए, वहां कम्पार्टमेंट में सीपीएम के कुछ नेता भी थे.

घटना के बारे में शॉन जॉर्ज ने शनिवार को राज्य पुलिस अध्यक्ष लोकनाथ बेहरा और कोट्टायम जिला पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत सौंपी है ताकि उसकी शिकायत दर्ज की जाए और पुस्तक में लगाए गए आरोप की जांच हो. वहीं मीडिया से बात करते हुए शॉन जॉर्ज ने कहा कि सोशल मीडिया पर उसका नाम बदनाम किया जा रहा है.

जेएनयू के प्रोफेसर पर छात्राओं ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज

यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सिर्फ 77 कॉलेजों ने बनाया है पैनल

Tags

Advertisement