नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तेलंगाना के कांग्रेस विधायक वेदमा भोज्जु का वीडियो शेयर किया है और साथ ही उन्होंने लिखा है कि 1984 से 2024 तक कांग्रेस बदली नहीं है. उस समय में भी वे सिखों के खून की प्यासी थी और आज भी हैं. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कांग्रेस विधायक वेदमा भोज्जु ने कहा कि जो भी रवनीत बिट्टू का सिर लाएगा, उसे हमारे तरफ से एक एकड़ जमीन दी जाएगी.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने पिछले दिनों राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें आतंकवादी बताया था. केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के इस बयान के बाद कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं एक्स यूजर सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि तेलंगाना के कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय मंत्री रवनीता बिट्टू जी का सिर कलम करने वाले को एक एकड़ जमीन देने की पेशकश की है.
इस वीडियो पर रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस को जवाब देते हुए लिखा कि 1984 से 2024 तक कांग्रेस नहीं बदली है. वे उस समय में भी सिखों का खून चाहते थे और आज भी. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा था कि वो अपनी बयान पर कायम हैं और पुलिस शिकायतों से नहीं डरते हैं. वहीं पुलिस ने 19 सितंबर को कहा कि राहुल गांधी द्वाराअमेरिका में भारत के सिखों की स्थिति के बारे में बयान दिया गया था, इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज की गई है. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा एफआईआर दर्ज करके डराने की कोशिश करती है. मैं इससे नहीं डरता हूं. उन्होंने कहा कि भारत में सिखों की स्थिति को लेकर राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा है, मैं उस पर कैसे सहमत हो सकता हूं.
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी 100 FIR दर्ज कर सकती है, में देश की भलाई और एकता के लिए बोलूंगा. मैं उस परिवार से आता हूं जिसने गोलियों की परवाह रत्ती भर नहीं की. आपको बता दें कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं जिनकी बम विस्फोट में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…