अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व से हर कोई कोई प्रभावित है. आज भी कई लोग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भगवान की तरह पूजते हैं उन्हीं में से एक हैं 1967 में जनसंघ तुलसीपुर विधानसभा से विधायक रहे सुखदेव प्रसाद. सुखदेव ने अटल जी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया कैसे बाढ़ का पानी बढ़ जाने से लोग उन्हें चारपाई पर उठाकर सुरक्षित जगह ले गए. इस खबर में पढ़िए ये रोचक किस्सा...
नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को कौन आदर्श नहीं मानता. देश ही नहीं विदेश में भी लोग उनके विचारों से प्रभावित हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. इन्हीं फॉलोअर्स में एक हैं 1967 में जनसंघ तुलसीपुर विधानसभा से विधायक रहे सुखदेव प्रसाद, जो अटल बिहारी वाजपेयी को भगवान की तरह पूजते हैं. अटली जी से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा, जब एक बार अटल बिहारी वाजपेयी बाढ़ का निरीक्षण करने जबदह गांव पहुंचे तो वहां अचानक पानी बढ़ जाने से अटल जी डूबने लगे.
एेसा होते देख लोगों ने उन्हें चारपाई पर बिठाकर बलरामपुर भेजा. सुखदेव प्रसाद बताते हैं कि वे आज भी मंदिर में अटल जी की फोटो रखकर उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का यूपी के कानपुर से पुराना नाता रहा है. डीएवी कॉलेज से पढ़ाई करने के अलावा यूपी में अलग-अलग सीटों से चुनाव भी लड़ा. यूपी के बलरामपुर से उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. साल 1957 में अटल जी बलरामपुर से सांसद भी चुने गए..
अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. हालांकि लखनऊ में एक लोकसभा चुनाव में अटल जी को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 1957 में जन संघ ने उन्हें लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर की सीटों से चुनावी मैदान में उतारा. परिणाम ये हुआ कि लखनऊ से तो वे चुनाव हार गए और मथुरा में उनकी जमानत जब्त हो गई लेकिन बलरामपुर से उन्होंने जीत हासिल की और दूसरी बार लोकसभा में पहुंचे. 1968 से 1973 तक अटल बिहारी जन संघ के अध्यक्ष भी रहे. आपातकाल के दौरान अटल जी जेल भी गए. 1980 से 1986 तक वे बीजेपी के अध्यक्ष रहे.
यह भी पढ़ें- राजघाट पर ली जनता पार्टी सांसदों ने शपथ, फिर 2 लोगों से अटलजी ने मांगी माफ़ी