गुजरात में कांग्रेस के समर्थन में चुनाव लड़ रहे छोटूभाई वसावा ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में उन्होंने अपना मतदान कांग्रेस के अहमद पटेल को दिया था. उन्होंने कहा कि अमित शाह इसी का बदला लेने के लिए उनका एनकॉउंटर करवा सकते हैं.
अहमदाबाद. गुजरात में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे छोटू भाई वसावा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राज्य की विजय रूपानी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. वसावा का कहना है कि अमित शाह से उनकी जान को खतरा है. उनका कहना है कि शाह उनका एनकॉउंटर करवाना चाहते हैं. छोटू भाई वसावा ने आरोप लगाया है कि शाह अपने चुने हुए अधिकारियों की मदद से उनका एंकॉउंटक करवा सकते हैं. छोटूभाई वसावा ने कहा कि अमित शाह ने पहले ही घर पर छापे पड़वाए हैं. इसके अलावा वसावा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वसावा अमित शाह का नाम लेकर कह रहे हैं कि सीएम विजय रुपाणी की सरकार और अमित शाह उनकी हत्या कराना चाहते हैं. वीडियो में उन्होंने चुनाव आयोग से मदद भी मांगी है.
छोटू भाई वसावा का कहना है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव के वक्त अपना मतदान कांग्रेस के अहमद पटेल को दिया था और इसी का बदला लेने के लिए अमित शाह उनका एनकॉउंटर कराना चाहते हैं. बता दें कि छोटू भाई वसावा नीतीश के नेतृत्व वाली JDU के साथ थे जो कि बाद में शरद यादव के साथ हो गए. छोटूभाई एक आदिवासी नेता हैं. नीतीश कुमार की जदयू से अलग होने के बाद छोटू भाई ने भारतीय ट्राइबल पार्टी की शुरूआत की थी. इस पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने समर्थन दिया है. दरअसल गुजरात में जिन तीन सीटों पर छोटू वसावा और उसके दो साथी चुनाव लड़ रहे हैं, उस पर कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी उतारा ही नहीं है.
गुजरात चुनाव 2017: BJP की हरी झंडी मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतर सकती हैं आनंदीबेन पटेल
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: पालिताना में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, जानें दस प्रमुख बातें