पेपर लीक में फंसे MLA बेदीराम सरकार के लिए बने गले की फांस! ओपी राजभर दिल्ली तलब

लखनऊ/नई दिल्ली: पेपर लीक मामले में फंसे सुभासपा विधायक बेदी राम विपक्ष के निशाने पर हैं. सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बेदी राम को लेकर बीजेपी और एनडीए पर हमलावर हैं. इस बीच विधायक बेदी राम ने अपनी पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मामले में राजभर पर जहां […]

Advertisement
पेपर लीक में फंसे MLA बेदीराम सरकार के लिए बने गले की फांस! ओपी राजभर दिल्ली तलब

Vaibhav Mishra

  • June 28, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ/नई दिल्ली: पेपर लीक मामले में फंसे सुभासपा विधायक बेदी राम विपक्ष के निशाने पर हैं. सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बेदी राम को लेकर बीजेपी और एनडीए पर हमलावर हैं. इस बीच विधायक बेदी राम ने अपनी पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मामले में राजभर पर जहां विपक्ष दलों का दबाव बढ़ रहा है. वहीं, अब उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी भी इस मुद्दे पर मुखर हो गई है. बीते दिन जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभर को तलब किया था. वहीं आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ओपी राजभर को दिल्ली बुलाया है.

शाह से मिले सुभासपा प्रमुख

बताया जा रहा है कि अमित शाह के बुलावे पर ओम प्रकाश राजभर आज सुबह-सुबह लखनऊ से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संसद भवन में स्थित शाह के दफ्तर में उनसे मुलाकात की. हालांकि अभी तक शाह और राजभर की बातचीत का ब्योरा नहीं मिला है. लेकिन बताया जा रहा है कि बेदी राम की वजह से उत्तर प्रदेश में बन रही परिस्थियों पर ही इस मुलाकात में चर्चा हुई है.

बुरी तरह फंसे राजभर?

बता दें कि बेदी राम को पेपर लीक को लेकर वायरल हो रहा वीडियो ओपी राजभर के लिए गले की हड्डी बन गया है. इस वीडियो के अलावा राजभर का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुभासपा प्रमुख खुद बेदी राम को जुगाड़ से नौकरी दिलाने वाला बता रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं कि बेदी राम अब तक अपने लाखों चेलों को नौकरी दिला चुके हैं. मालूम हो कि बेदीराम कई बार पेपर लीक में जेल की हवा भी खा चुके हैं. राजभर को डर है कि अगर बेदी राम पर कोई एक्शन होता है तो विपक्षी दल उनके ऊपर भी कार्रवाई का दबाव बनाएंगे.

यह भी पढ़ें-

ओमप्रकाश राजभर का बड़ा एक्शन, पार्टी की सभी कार्यकारिणी की भंग

Advertisement