Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sexual Allegations against MJ Akbar #MeToo: नाइजीरिया से लौटे एमजे अकबर, यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- बाद में बोलूंगा

Sexual Allegations against MJ Akbar #MeToo: नाइजीरिया से लौटे एमजे अकबर, यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- बाद में बोलूंगा

Sexual Allegations against MJ Akbar #MeToo: नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री एमजे अकबर नाइजीरिया के दौरे पर थे. उन्होंने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा कि वह खुद पर यौन उत्पीड़न के आरोपों का जवाब बाद में देंगे.

Advertisement
Mj akbar, mj akbar sexual harassment allegations, MeToo campaign, what is MeToo campaign, mj akbar speaks on sexual harassment allegations, tanushree dutta, subhash ghai, nana patekar, vinod dua latest news, vinod dua sexual allegations
  • October 14, 2018 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यौन शोषण के आरोपों और इस्तीफे की उठ रही मांग के बीच विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने रविवार को विदेश दौरे से लौटकर सफाई दी है. नाइजीरिया के दौरे से लौटकर अकबर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मीटू कैंपेन के तहत लगे आरोपों पर बाद में सफाई देंगे.

सूत्रों ने बताया, बीजेपी ने माना कि अकबर के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और इस वजह से उनका कैबिनेट मंत्री का पद भी जा सकता है. इस बारे में आखिरी फैसला पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे.बीजेपी में यह भी माना जा रहा है कि उनके खिलाफ कोई कानूनी केस नहीं है और जो आरोप लगाए गए हैं, वे उनके मंत्री बनने से पहले के हैं.

कई नेताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले किसी कैबिनेट मंत्री को हटाना भारी पड़ सकता है. हालांकि कई केंद्रीय मंत्रियों ने यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं का समर्थन किया है. गुरुवार को केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, ”जो कोई आवाज उठा रहा है, उसे शर्मिंदा या मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए.

जब उनसे एमजे अकबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को इस बारे में बयान जारी करना चाहिए, मुझे नहीं क्योंकि मैं वहां मौजूद नहीं थी. वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो अकबर को इस्तीफा दे देना चाहिए.

Kate Sharma files police complaint against Subhash Ghai after sexual harassment allegations MeToo: फिल्म निर्माता सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप, अभिनेत्री केट शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर

CNN Journalist Majlie de Puy Kamp Allegation on MJ Akbar #MeToo: सीएनएन की पत्रकार मेजली दे प्यू कैंप का आरोप- एमजे अकबर ने जबरन मेरे मुंह में अपनी जीभ घुसा दी

Tags

Advertisement